Side Effects of Beetroot: जब भी सेहतमंद खाने की बात आती है तो चुकंदर को सुपरफूड की तरह प्रस्तुत किया जाता है. इसकी खूबसूरत गहरी लाल रंगत, मिट्टी-सी खुशबू और पोषण से भरपूर गुणों के कारण यह अक्सर सलाद, जूस और सूप में शामिल किया जाता है.
डॉक्टर भी इसे रक्त बढ़ाने वाला, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाला और डिटॉक्सिफाइंग एजेंट बताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी को चुकंदर खाना फायदेमंद नहीं होता? कुछ विशेष परिस्थितियों में यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। डॉक्टरों की मानें तो कुछ खास बीमारियों या शरीर की स्थितियों में चुकंदर का सेवन करने से परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़े- ICMR की रिपोर्ट ने किया खुलासा, 2030 तक रेबीज मुक्त भारत का लक्ष्य
किडनी स्टोन
चुकंदर में ऑक्सलेट की मात्रा अधिक होती है, जो ऑक्सलेट टाइप किडनी स्टोन का कारण बन सकती है. अगर किसी को किडनी स्टोन की समस्या है या पहले हो चुका है, तो उन्हें चुकंदर का सेवन सीमित या बिल्कुल बंद कर देना चाहिए.
लो ब्लड प्रेशर
चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं, जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड में बदलते हैं और रक्त वाहिकाओं को फैलाकर ब्लड प्रेशर को कम करते हैं. अगर किसी को पहले से ही हाइपोटेंशन यानी लो बीपी की समस्या है, तो चुकंदर लेने से चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्या हो सकती है.
डायबिटीज मरीजों के लिए चेतावनी
चुकंदर में नेचुरल शुगर होती है, लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स मध्यम से ज्यादा होता है. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने पर ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. डायबिटीज मरीजों को इसे संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा.
आयरन ओवरलोड
चुकंदर में आयरन की मात्रा अच्छी होती है, लेकिन जिन लोगों को शरीर में आयरन का ओवरलोड है, यानी हेमोक्रोमैटोसिस की समस्या है, उन्हें चुकंदर का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है.
एलर्जी या संवेदनशील पेट वाले लोग
कुछ लोगों को चुकंदर से एलर्जी, स्किन रिएक्शन, गैस या डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
चुकंदर भले ही एक सुपरफूड हो, लेकिन हर व्यक्ति की सेहत और शरीर की जरूरतें अलग होती हैं. यदि आपको उपरोक्त समस्याओं में से कोई भी है, तो बिना डॉक्टर की सलाह के चुकंदर का सेवन न करें. सेहतमंद खाने का मतलब यह नहीं कि वह हर किसी के लिए सेफ हो.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News