Cloves Health Benefits: हमारे देश में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में कई चीजें खाई जाती हैं, जिनमें सौंफ, इलायची और लौंग प्रमुख हैं. इनमें से लौंग को विशेष रूप से खाने के बाद चबाने की सलाह दी जाती है. इसके पीछे कई वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक कारण छिपे हैं. लौंग न केवल सांसों को ताजगी देती है, बल्कि पाचन तंत्र को मजबूत करने, दांतों की समस्याओं को दूर करने और आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने में भी मददगार होती है.
स्टडी में हुआ खुलासा
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की तरफ से 2014 में किए गए एक शोध के अनुसार, लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. साथ ही, इसमें यूजेनॉल नामक एक विशेष तत्व होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और मुंह की दुर्गंध को दूर करता है. यही कारण है कि लौंग का इस्तेमाल न केवल खाने में बल्कि आयुर्वेदिक और घरेलू उपचारों में भी किया जाता है.
लौंग केवल एक मसाला नहीं, बल्कि एक बेहतरीन औषधि भी है, जो सेहत को कई तरीकों से लाभ पहुंचाती है. खाना खाने के बाद लौंग चबाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है. यह गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है. लौंग में मौजूद तत्व पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं, जिससे भोजन जल्दी और आसानी से पच जाता है.
मुंह का बैक्टीरिया भी होता है खत्म
लौंग में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे सांसों की बदबू दूर होती है. यह प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर की तरह काम करता है और लंबे समय तक मुंह को ताजगी प्रदान करता है. लौंग में यूजेनॉल नामक तत्व होता है, जो दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद करता है. इसलिए, दांतों की देखभाल के लिए लौंग का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है.
लौंग के एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले की खराश, सर्दी और खांसी में राहत देते हैं. खासकर ठंड के मौसम में लौंग चबाने से गले में जमा कफ आसानी से निकल जाता है. कई स्टडीज से यह बात भी सामने आई है कि लौंग का सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में इंसुलिन की स्पीड को बढ़ाते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा हो सकता है.
लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा भी होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं जिससे शरीर को संक्रमण से बचाने और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, खाने के बाद 1-2 लौंग चबाना फायदेमंद होता है. इसे धीरे-धीरे चबाएं, ताकि इसका रस मुंह में अच्छे से घुल जाए. अगर आप इसे रोजाना चबाते हैं, तो इससे पाचन तंत्र के साथ-साथ पूरे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News