Sawan 2025: सावन का महीना सिर्फ व्रत और पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि एक गहरे आध्यात्मिक अनुभव का समय होता है. श्रावण को भारतीय संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक महीना माना गया है.हिंदू धर्म में एक पवित्र समय है जो भगवान शिव की दिव्य शक्ति से ओतप्रोत है. इस दौरान शिव साधना करने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं सावन के 5 रहस्य और शास्
सावन के रहस्य
- स्कंद पुराण में भगवान शिव ने सनत्कुमार को सावन महीने के बारे में बताया कि मुझे श्रावण बहुत प्रिय है. इस महीने की हर तिथि व्रत और हर दिन पर्व होता है, इसलिए इस महीने नियम-संयम से रहते हुए पूजा करने से शक्ति और पुण्य बढ़ते हैं.
- स्कंद पुराण के अनुसार मरकंडू ऋषि के पुत्र मारकण्डे ने लंबी उम्र के लिए श्रावण में ही घोर तप कर शिवजी की कृपा प्राप्त की थी, इससे यमराज भी मार्कंडेय के प्राण नहीं ले सके और वो अमर हो गए. इसलिए अकाल मृत्यु, लंबी उम्र पाने और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए सावन में शिव पूजा का विशेष महत्व है.
- सावन में ही शिव जी ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था. इसके अलावा शिव पुराण के अनुसार सावन में भोलेनाथ हर साथ पृथ्वी पर अपने ससुराल आते हैं. उनका जलाभिषेक से स्वागत किया जाता है.
- सावन का महत्व बताते हुए महाभारत के अनुशासन पर्व में अंगिरा ऋषि ने कहा है कि जो इंसान मन और इन्द्रियों को काबू में रखकर एक वक्त खाना खाते हुए श्रावण मास बिताता है, उसे कई तीर्थों में स्नान करने जितना पुण्य मिलता है. संयमित रहने के लिए तामसिक आहार से भी बचना चाहिए.
- स्कंद पुराण के सावन महात्म्य में बताया गया है कि, जो व्यक्ति सावन में ब्रह्मचर्य का पालन करता है और आहार विहार संबंधी नियमों का विशेष रूप से पालन करता उस पर भगवान शिव की परम कृपा होती है.
- वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो सावन का महीना मेंटल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. क्योंकि इस महीने में चारों ओर हरियाली रहती है. वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि प्रकृति की ताजगी मन को खुश रखने में अहम भूमिका निभाती है. हरा-भरा वातावरण मन को बहुत सुकून देता है और तनाव दूर करता है.
सावन में लक्ष्मी जी की कृपा पाने के उपाय
सावन का हर दिन खास माना जाता है. ऐसे में सावन के शुक्रवार को लक्ष्मी जी जुड़े उपाय करना लाभदायी होता है. अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता तो सावन शुक्रवार शाम को मां लक्ष्मी की उपासना करें. उन्हें 5 इलायची अर्पित करें और फिर इन इलायची को उठाकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें. आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए ये उपाय लाभकारी मानना गया है.
सावन शुक्रवार को श्रीलक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करना चाहिए. सुबह और शाम घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. कन्याओं को उपहार में कुछ न कुछ भेंट करें.
Mangal Gochar 2025: 28 जुलाई से मंगल इन 3 राशियों के जीवन में लाएंगे तूफान, एक गलती से भारी नुकसान के योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News