Sexual Behavior : इन दिनों इंटरनेट, फिल्मों और सोशल मीडिया का इफेक्ट्स यूथ पर तेजी से पड़ रहा है. इसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल और हैबिट्स में काफी ज्यादा बदलाव आ रहे हैं. बेड पर पार्टनर के साथ भी उनकी कई आदतें बदली हैं. इनमें फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान चोकिंग यानी गला घोंटने की आदत (Choking) भी है. यह प्रैक्टिस पश्चिमी देशों (Western Countries) में पहले से पॉपुलर रही है, लेकिन अब भारत जैसे देशों में भी तेजी से बढ़ रही है। यह भले ही रोमांचक लग सकती है, लेकिन खतरनाक भी साबित हो सकती है.
यूथ में चोकिंग का ट्रेंड क्यों बढ़ा?
शारीरिक संबंध बनाते वक्त पार्टनर का गला घोंटने यानी चोकिंग को एरोटिक एस्फिक्सिएशन (Erotic Asphyxiation) भी कहा जाता है, जिसमें पार्टनर के गले पर दबाव डाला जाता है, ताकि अस्थायी रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो सके. यह एड्रेनालिन और डोपामिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को ट्रिगर कर सकता है, जिससे एक्साइटमेंट बढ़ सकती है.
पार्टनर का गला दबाने के पीछे के कारण
1. ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कंटेंट में इस तरह की चीजों को सामान्य दिखाया जाता है, जिससे युवा इसे अपनाने लगते हैं.
2. कई युवा फिजिकल रिलेशन बनाते समय एक्सपेरिमेंट करने की चाहत में नए-नए तरीकों को अपनाना चाहते हैं.
3. कुछ लोग डॉमिनेंस और सबमिशन के कंसेप्ट यानी संबंधों में अपना कंट्रोल महसूस कराना चाहते हैं.
शरीर पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभाव
1. गले पर दबाव डालने से दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, जिससे बेहोशी या स्ट्रोक हो सकता है. इससे ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
2. बार-बार ऐसा करने से सांस लेने की समस्या हो सकती है और गले की नसें कमजोर पड़ सकती हैं.
3. ऑक्सीजन की कमी से ट्रॉमा या ब्रेन डैमेज हो सकता है.
4. कई बार जोश में संतुलन बिगड़ने से मौत तक का खतरा हो सकता है.
5. दबाव ज्यादा होने पर गले की हड्डियों और नसों को नुकसान हो सकता है.
कैसे रखें सावधानी?
इस तरह की हैबिट्स में शामिल पार्टनर से पहले सहमित लें.
एक सेफ वर्ड तय करें, जिससे कोई भी असहज महसूस करने पर तुरंत रुक सके.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News