छोटे कद की लड़कियों की तरफ ज्यादा आकर्षित क्यों होते हैं पुरुष?

Must Read

Why Boys Attracted Towards Short Heighted Girls: अगर आपको भी लगता है कि कम कद होने के वजह से कोई लड़का आपको पसंद नहीं करेगा तो यहां आप गलत हैं. क्योंकि हाल है एक अध्ययन के रिपोर्ट में जो सच सामने आया है वह इससे बिल्कुल अलग है. अध्ययन की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़कों को छोटी हाइट की लड़कियां ज्यादा अट्रैक्टिव  लगती हैं. अगर आपके भी मन में सवाल उठ रहा है क्यों तो चलिए बताते हैं इसका साइंटिफिक कारण. 

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास की स्टडी 

अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार अपने बराबर कद या खुद से ज्यादा कद वाली लड़कियों के मुकाबले लड़के ऐसी लड़कियों के साथ ज्यादा इमोशनली जुड़ाव महसूस करते हैं, जिनका कद उनसे काफी कम है.

आखिर लड़कों को क्यों पसंद आती हैं छोटे कद की लड़कियां…

सीने तक पहुंचती हैं 

छोटे कद की लड़कियां लड़के के सीने तक पहुंचती हैं. ऐसे में पार्टनर को गले लगाते हुए उन्हें आराम महसूस होता है.

होता है रोमांटिक नेचर

ऐसा मानना है कि छोटे कद की लड़कियों का नेचर रोमांटिक होता है. अपने पार्टनर को वो ज्यादा खुश रखती हैं और अपना प्यार जताने में कामयाब होती हैं.

रखती हैं ज्यादा ख्याल

रोमांटिक नेचर के साथ-साथ छोटे कद वाली लडकियां ज्यादा केयर करने वाली भी होती हैं. लंबी लड़कियों के मुकाबले छोटे कद वाली लड़कियों में रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा गंभिरता दिखती है.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

होता है अच्छा फिगर 

ब्रूनेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़कों को ऐसी लड़कियां ज्यादा पसंद आती हैं, जिनका कद छोटा हो, पर पैर लंबे और फीगर अच्छा हो. रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लड़कियों का दिमाग भी लंबी लड़कियों के मुकाबले तेज होता है 

हाई हील से निखरती है पर्सनैलिटी

छोटे कद की लड़कियां हील्स पहने हुए बहुत अच्छी लगती हैं, जिससे उनकी पर्सनैलिटी और निखर जाती है. उनकी ओर आकर्षित होने की एक वजह यह भी है.

कडलिंग 

कोई भी लड़का खुद से कम हाइट वाली लड़की को अपनी बाहों में भरता है तो वह पूरी तरह से उसमें समां जाती है. इससे लड़के को कडलिंग करने में मजा आता है. इससे उनके रिलेशनशिप में एक फन मोमेंट भी जुड़ता है.छोटी हाइट वाली लड़की को हग करते समय लड़के उन्हें इधर-उधर आसानी से टर्न भी कर सकते हैं. इससे उनके बीच तालमेल बेहतर होगा. जबकि बराबर या ज्यादा हाइट वाली लड़कियों के साथ वो ज्यादा फन नहीं कर सकेंगे.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -