Tremors in the Hands : उंगलियों का कांपना काफी आम लक्षण लक्षण माना जाता है. मुख्य रूप से बढ़ती उम्र के साथ हाथ-पैर कांपना काफी सामान्य है, इसलिए लोग इस तरह के संकेतों पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन कई बार ये लक्षण गंभीर हो सकते हैं. जी हां, हाथों की उंगलियों का कांपना कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं किन बीमारियों की वजह से कांपने लगती हैं उंगलियां?
पार्किंसन बीमारी (Parkinson’s Disease)
पार्किंसन डिजीज एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से हाथों की उंगलियां कांपने लगती है. यह संकेत पार्किंसन के शुरुआती लक्षण माने जाते है, जो आराम की स्थिति में ज्यादा महसूस होता है. इसके अलावा मसल्स में कठोरता, चलने में परेशानी, बैलेंस की समस्या और बोलने में बदलाव जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं.
एसेंशियल ट्रेमर (Essential Tremor)
हाथों की उंगलियों का कांपना एसेंशियल ट्रेमर की ओर इशारा करता है. यह एक नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या है, जो पार्किंसन से अलग होती है. इसमें उंगलियां तब कांपती हैं, जब आप कुछ काम कर रहे होते हैं, जैसे कि लिखना या कप उठाना. यह जेनेटिक हो सकता है और उम्र बढ़ने के साथ बढ़ सकता है.
ब्लड शुगर का गिरना (Hypoglycemia)
अगर आपका शुगर लेवल अचानक गिरता है, तो शरीर में कंपन, पसीना आना और चक्कर आ सकते हैं. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए गंभीर संकेत हो सकता है. इस तरह के संकेतों को इग्नोर करने से बचें.
तनाव, चिंता या कैफीन की अधिकता
ज्यादा स्ट्रेस, एंग्जायटी या कैफीन जैसे- चाय, कॉफी, एनर्जी ड्रिंक का अधिक सेवन करने से भी हाथों की उंगलियां कांपने लगती है. यह आमतौर पर अस्थायी होता है, लेकिन अगर बार-बार हो तो डॉक्टर से संपर्क जरूरी है.
कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स
उंगलियों का कांपना कुछ दवाएं जैसे एंटी-डिप्रेशन, अस्थमा या थायराइड की दवाओं के साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं. इस स्थिति में फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
क्या करें अगर उंगलियां कांपती हैं?
अगर आपकी उंगलियां अचानक से कांप रही हैं, तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें. इस दौरान अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री और लक्षणों की जानकारी दें. डॉक्टर की सलाह पर एमआरआईI, ब्लड टेस्ट या न्यूरोलॉजिकल टेस्ट कराएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News