Obsessive Compulsive Disorder : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तो ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) है. इस बीमारी में इंसान किसी जगह बैठने या किसी चीज को छूने से पहले उसे सही तरह से व्यवस्थित करता है. 34 साल की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिनमें उनके कपड़े हैंगर में अच्छी तरह टंगे नजर आ रहे थे.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका सिर्फ अपना ही घर नहीं दोस्तों के घर भी जाती हैं तो चीजों को मैनेज करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘बहुत से लोगों के लिए ये चिंता की बात हो सकती है लेकिन मेरी ओसीडी मुझे परेशान नहीं करती है.’ हालांकि, जब वह वैनिटी या कहीं जाती हैं तो जगहों को साफ करने लगती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या सचमुच सही तरह चीजों को अरेंज करना कोई बीमारी है, अगर हां तो यह कितनी खतरनाक है…
यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर क्या है
ओसीडी एक मेंटल हेल्थ से जुड़ा डिसऑर्डर है, जो कंपल्सिव बिहैवियर को जन्म देता है. इसमें पीड़ित यह जानना चाहते हैं कि किसी काम को सही तरह पूरा कर दिया या नहीं. उनकी ये आदत उन्हें ज्यादा सुरक्षित महसूस करवाती है. आसान शब्दों में कहें तो ओसीडी का मतलब किसी काम को बार-बार चेक करना कि वह हुआ है या नहीं. इससे पीड़ित को बार-बार किसी चीज को न चाहकर भी बार-बार करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
ओसीडी कितनी गंभीर बीमारी
इस तरह की आदत से पीड़ित की लाइफ काफी कठिन बन जाती है. किसी चीज को बार-बार गिनना, किसी काम को कई बार करना, बार-बार हाथ धोना, ज्यादा सफाई, खिड़किया-दरवाजे देखना कि बंद हैं या नहीं, ताला बार-बार चेक करना सही लगा है या नहीं, जैसी हरकतें उन्हें परेशान कर सकता है. कई बार तो ये चीजें इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पीड़ित खुद की लाइफ को भी खतरे में डाल देते हैं.
ओसीडी के लक्षण क्या हैं
जरूरत से कहीं ज्यादा साफ-सफाई करना
किसी चीज को बार-बार ऑर्गेनाइज करना
खुद को गंदा या अशुद्ध महसूस करना और बार-बार नहाना या हाथ धोना
किसी गंदी चीज को बार-बार धोने की जरूरत महसूस करना
कहीं बैठने या किसी चीज को छूने से पहले साफ करना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News