Diabetes Patch : डायबिटीज दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है. ये लाइफस्टाइल और खानपान से जुड़ी क्रॉनिक बीमारी है. इसके मरीजों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है रोज-रोज शुगर लेवल को मॉनिटर करना. बार-बार उंगली में सूई चुभोकर ब्लड शुगर (Blood Suger) चेक करना न सिर्फ तकलीफदेह होता है, बल्कि कई बार लोग इससे बचने की कोशिश करने लगते हैं, लेकिन अब एक टेक्नोलॉजी आई है जो इस परेशानी को काफी हद तक कम कर सकती है. इसका नाम डायबिटीज पैच है. आइए जानते हैं यह क्या होता है और कैसे काम करता है…
डायबिटीज पैच क्या है
डायबिटीज पैच एक छोटा, चिपकने वाला डिवाइस होता है, जो स्किन पर लगाया जाता है. ये पैच आपके इंटरस्टिशियल फ्लूइड यानी त्वचा के नीचे मौजूद द्रव के जरिए ब्लड ग्लूकोज लेवल को लगातार मॉनिटर करता है. इसे CGMS (Continuous Glucose Monitoring System) भी कहा जाता है. इसका फायदा ये है कि इसमें बार-बार उंगली चुभोने की जरूरत नहीं होती है. ये हर कुछ मिनट में शुगर लेवल रिकॉर्ड करता है और मोबाइल ऐप से कनेक्ट हो जाता है, जिससे मरीज या डॉक्टर रियल टाइम में डेटा देख सकते हैं.
किन मरीजों के लिए फायदेमंद है डायबिटीज पैच?
टाइप-1 डायबिटीज के मरीज – जिन्हें इंसुलिन की डेली डोज लेनी होती है.
अचानक शुगर हाई या लो होने की परेशानी यानी जिनका शुगर लेवल बार-बार ऊपर-नीचे होता है.
बच्चों और बुजुर्गों में, जो बार-बार ब्लड टेस्ट नहीं कर सकते हैं.
प्रेगनेंट महिलाएं, जिन्हें जेस्टीशनल डायबिटीज है और सटीक निगरानी की जरूरत है.
जिनकी डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहती और डॉक्टर को डेटा ट्रैक करके दवा या इंसुलिन की डोज सेट करनी होती है.
डायबिटीज पैच के फायदे
नो नीडल डेली टेस्टिंग यानी बार-बार सूई चुभाने की झंझट नहीं होती है.
24×7 मॉनिटरिंग, हर कुछ मिनट में डेटा अपडेट.
शुगर लो या हाई होते ही मोबाइल ऐप पर अलर्ट आ जाता है.
रिपोर्ट ऑटोमैटिकली सेव होती है, जिससे डॉक्टर को भेजना आसान होता है.
क्या ये हर किसी के लिए जरूरी है
डॉक्टर्स के अनुसार, ये हर किसी के लिए जरूरी नहीं होता है. अगर डायबिटीज कंट्रोल में है और दिन में एक-दो बार शुगर चेक करते हैं, तो इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपकी शुगर बार-बार अस्थिर होती है या आप इंसुलिन पर हैं, तो यह पैच आपकी लाइफ को आसान बना सकता है.
डायबिटीज पैच में कितना खर्च आता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News