कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों और फैशन के दीवानों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 24 मई तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में बॉलीवुड की चमक-दमक भी जमकर नजर आ रही है, लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का अनोखा बिकिनी बैग सुर्खियों में बना हुआ है. इस बैग की कीमत 5.31 लाख रुपये बताई जा रही है और यह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है यह बिकिनी बैग?
क्या होता है बिकिनी बैग?
बिकिनी बैग ऐसा हैंडबैग है, जिसका डिजाइन महिलाओं के स्विमवियर यानी बिकिनी से लिया गया है. अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से यह बिकिनी बैग सुर्खियों में है. उर्वशी रौतेला के इस बैग को मशहूर डिजाइनर जूडिथ लीबर कॉउचर (Judith Leiber Couture) ने डिजाइन किया. इस बैग का डिजाइन ब्रा से मिलता-जुलता है, जिसमें सामने की ओर डायमंड का नेकलेस लगा है. क्रिस्टल्स, मोती और मेटालिक लेदर से सजे इस बैग में एक डिटैचेबल चेन भी है, जिसे उर्वशी ने हैंडहेल्ड स्टाइल में कैरी किया. इस बैग की कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है.
बिकिनी बैग की क्या है खासियत?
बिकिनी बैग की खासियत इसका अनोखा डिजाइन और इसमें लगी कीमती चीजें हैं. यह बैग न सिर्फ फैशन एक्सेसरी है, बल्कि एक आर्ट पीस भी है. जूडिथ लीबर के बैग्स अक्सर क्रिस्टल्स, मोती और अन्य कीमती चीजों से बनाए जाते हैं. वहीं, बैग का गोल्डन बस्ट डिजाइन और डायमंड नेकलेस इसे ज्यादा आकर्षक बना देता है. जूडिथ लीबर कॉउचर ऐसा ब्रांड है, जो अपने अनोखे और क्रिएटिव हैंडबैग्स के लिए मशहूर है. इस ब्रांड के बैग्स अक्सर सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और ये अपनी बारीक कारीगरी के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ उर्वशी का बैग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा यह बैग न केवल उर्वशी के गोल्डन गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था, बल्कि इसने उनके लुक को एक बोल्ड और ग्लैमरस टच भी दिया. उर्वशी ने यह बैग जिस तरह कैरी किया कि यह उनके पूरे लुक का सेंटर पॉइंट बन गया. बिकिनी बैग का डिजाइन इतना अनोखा था कि यह न केवल फैशन स्टेटमेंट बन गया, बल्कि सोशल मीडिया पर #BikiniBagLook के रूप में ट्रेंड करने लगा.
पहले भी सुर्खियों में रही हैं उर्वशी रौतेला
यह पहली बार नहीं है, जब उर्वशी रौतेला ने कान्स में अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले भी वह अपने अनोखे लुक्स और एक्सेसरीज के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. उदाहरण के लिए, कान्स 2025 के पहले दिन उन्होंने एक तोते के आकार वाला क्रिस्टल क्लच कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये थी. इस क्लच को भी जूडिथ लीबर ने डिजाइन किया था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News