कंडोम से लेकर अंगूर तक, न्यू ईयर की रात भारत में लोगों ने ऑर्डर की ये तमाम चीजें

Must Read

ज्यादातर भारतीयों ने कल रात 2025 का स्वागत पूरी उत्साह और उमंग के साथ किया. अब भारतीयों की ऑनलाइन की शॉपिंग को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया गया है. भारत के दो प्रमुख क्विक कॉमर्स के जरिए एक रिपोर्ट जारी की गई है. बीते कल रात यानी 31 दिसंबर के दिन देश के अलग-अलग शहरों से कुछ शानदार चीजें ऑर्डर की गई है. पार्टी के लिए ज़रूरी सामान जैसे कि कंडोंम, सॉफ्ट ड्रिंक, चिप्स और पानी की बोतलें खरीद ली गईं.

सोशल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई चीजें

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा और स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ए, दोनों ने नए साल की शाम पर अपने प्लेटफार्मों पर ऑर्डर की जाने वाली सबसे ज्यादा चीजें का लाइव-ट्वीट किया गया है. स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी बताया कि रात के वक्त 5 ट्रेंडिंग सर्च किए गए हैं जिसमें दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर, पनीर शामिल थे.

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर करने के लिए आइस क्यूब और कोल्ड ड्रिंक एक और पसंदीदा चीजें ऑर्डर की गई. कल रात 8 बजे ब्लिंकिट के जरिए डिलीवरी के लिए आइस क्यूब के कुल 6,834 पैकेट भेजे गए. उसी समय के आसपास बिग बास्केट पर आइस क्यूब के ऑर्डर में 1290% की जबरदस्त वृद्धि हुई.

बिगबास्केट पर भी, गैर-अल्कोहल पेय पदार्थों की बिक्री में 552% और डिस्पोजेबल कप और प्लेटों की बिक्री में 325% की वृद्धि देखी गई – यह घर की पार्टियों के जोरों पर होने का स्पष्ट संकेत है. सोडा और मॉकटेल की बिक्री में भी 200% से अधिक की वृद्धि हुई. स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फनी किशन ए ने ट्वीट किया, शाम 7:41 बजे बर्फ की बिक्री चरम पर थी, उस मिनट में 119 किलोग्राम की डिलीवरी हुई.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक 

कंडोम की बिक्री बढ़ी

31 दिसंबर की दोपहर तक स्विगी इंस्टामार्ट ने कंडोम के 4,779 पैक डिलीवर कर दिए थे. यह मान लेना सुरक्षित है कि शाम ढलने के साथ ही कंडोम की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई. अलबिंदर ढींडसा ने खुलासा किया कि ब्लिंकिट पर भी कंडोम की बिक्री बढ़ी है. ब्लिंकिट के सीईओ ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9.50 बजे पोस्ट करके बताया कि 1.2 लाख पैक कंडोम ग्राहकों तक पहुंचाए जाने वाले हैं.

ढींडसा ने कंडोम के विभिन्न फ्लेवर के बारे में आंकड़े शेयर किए, जिसमें चॉकलेट सबसे ज्यादा मशहूर रहा. कंडोम की कुल बिक्री में 39% चॉकलेट फ्लेवर की रही, जबकि स्ट्रॉबेरी 31% के साथ दूसरे स्थान पर रही. बबलगम एक और लोकप्रिय फ्लेवर साबित हुआ, जिसकी बिक्री में 19% की हिस्सेदारी रही.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -