I-Pill Effect on Periods: कभी-कभी जीवन में ऐसे मौके आ जाते हैं जब बिना प्लान के कोई फैसला लेना पड़ता है. गर्भनिरोधक गोली ‘आई-पिल’ भी ऐसे ही एक फैसले का हिस्सा बन सकती है. यह इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव गोली महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने में मदद करती है, लेकिन अक्सर इसे लेने के बाद महिलाओं के मन में कई सवाल उठते हैं, जैसे क्या यह सुरक्षित है? पीरियड्स पर इसका क्या असर होता है? क्या साइकिल बिगड़ जाएगी? अगर आपने हाल ही में आईपिल ली है या इसके बारे में सोच रही हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
बता दें, आई-पिल एक इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव गोली है, जो असुरक्षित यौन संबंध या गर्भनिरोधक फेल होने की स्थिति में प्रेग्नेंसी रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसे आमतौर पर 72 घंटे के अंदर लेना जरूरी होता है. लेकिन क्या इसे लेने के बाद शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जो पीरियड्स साइकिल को प्रभावित कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- नमक से दांतों को मोतियों की तरह करें सफेद, चमकाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
पीरियड्स जल्दी या देर से आना
आई-पिल लेने के बाद कुछ महिलाओं को पीरियड्स तय समय से पहले या कुछ दिन देर से आते हैं. यह पूरी तरह से नॉर्मल है क्योंकि गोली में मौजूद प्रोजेस्टिन हार्मोन शरीर के नेचुरल साइकल में हस्तक्षेप करता है.
ब्लीडिंग का पैटर्न बदल सकता है
कुछ महिलाएं आई-पिल लेने के 3 से 7 दिन के अंदर हल्की ब्लीडिंग महसूस कर सकती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, यह हार्मोनल बदलाव के कारण होता है और कुछ दिनों में ठीक हो जाता है.
पीरियड्स की मात्रा और दर्द में बदलाव
आई-पिल लेने के बाद पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग अधिक या कम हो सकती है. साथ ही, कुछ महिलाओं को सामान्य से अधिक क्रैम्प्स भी महसूस हो सकते हैं. ये बदलाव अस्थायी होते हैं और आमतौर पर अगली साइकिल से सब सामान्य हो जाता है.
साइकिल का अनियमित होना
अगर आप बार-बार आई-पिल का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे पीरियड्स साइकिल पूरी तरह से बिगड़ सकती है. इसलिए यह एक इमरजेंसी उपाय है, न कि नियमित गर्भनिरोधक.
पीरियड्स 3 हफ्ते से ज्यादा देरी से आ सकता है
यदि आई-पिल लेने के 3 हफ्ते बाद भी पीरियड्स न आएं, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना जरूरी है. कई बार गोली असर नहीं करती, खासकर अगर इसे देरी से लिया गया हो या ओव्युलेशन के बहुत करीब हो.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News