Today Puja: बृहस्पतिवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा कैसे करते हैं, लाभ और महत्व जानें

Must Read

Vishnu Puja: विष्णु जी की पूजा बेहद लाभ प्रदान करने वाली मानी गई है. गुरुवार यानि बृहस्पतिवार का दिन विष्णु भगवान की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. देव उठानी एकादशी से भगवान पृथ्वी की पुन: बागडोर अपने हाथों में ले लेते हैं. देव उठानी के बाद आज यानि 14 नवंबर को पहला गुरुवार है. इसलिए आज के दिन विष्णु पूजा का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.

 

इस दिन क्या करें

  • सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
  • मंदिर और भगवान जी की मूर्ति पर गंगा जल छिड़कें.
  • विष्णु भगवान का आह्वान करें. देशी घी का दीपक जलाएं.
  • भगवान विष्णु के मंत्रों व आरती करें.
  • भगवान विष्णु को खीर और मिठाई का भोग लगाएं.
  • केले के पेड़ में जल चढ़ाएं.
  • भोजन और कपड़ो का दान करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं.

विष्णु पूजा से लाभ

  • दुखों से मुक्ति- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सारे दुख मिट जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत रखता है और सच्ची भक्ति के साथ आराधना करता है उसके जीवन में आनंद बना रहता है. बृहस्पतिवार का व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है.
  • सकारात्मक ऊर्जा का संचार- बृहस्पतिवार का दिन नकारात्मकता को खत्म करने का भी दिन है इस दिन व्यक्ति को सारे गलत विचारों से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो व्यक्ति के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाती है.
  • बृहस्पति ग्रह में सुधार होना- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में दोष है या व किसी समस्या से गुजर रहा है तो इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से उसके सारे ग्रह दोष ठीक हो जाते हैं. उसके जीवन में सुख ,समृद्धि व धन में बढ़ोतरी होती है, और वह सफलता के पथ पर आगे बढ़ने लगता है.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -