Kanya April Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मार्च (April 2025) का महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (kanya Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि अप्रैल का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मिलाजुला रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे और धन लाभ एवं उन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे, लेकिन माह के मध्य से आपको अपने करियर और कारोबार को लेकर खूब सावधानी से कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि इस दौरान आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे और आपकी योजनाओं में अड़ंगे डालने का काम करेंगे.
माह के दूसरे सप्ताह में आराम कम और दौड़धूप ज्यादा रहेगी. इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी कोई उलझन आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. छात्रों के लिए कठिन परिश्रम के बाद ही मनचाही सफलता मिलने के योग बनेंगे.
प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए आपको अपने लव पार्टनर की मजबूरियों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा. माह के उत्तरार्ध में आप पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें और अपने शुभचिंतकों की सलाह की अनदेखी न करें.
यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.
Chaitra Navratri Ashtami 2025: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 या 6 अप्रैल कब ? जानें कन्या पूजन कब करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News