Savitri Mata Ki Aarti: वट सावित्री व्रत आज सोमवार 26 मई 2025 है. यह व्रत विवाहित स्त्रियों के लिए बहुत खास होता है. आज के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष और माता सावित्री की पूजा करती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पूजा के अंत में आरती जरूर गाएं. मान्यता है कि आरती से पूजा में संपूर्णता आरती है और आरती न करने पर पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता.
आज वट सावित्री की पूजा में महिलाएं भी वट वृक्ष की पूजा और कथा का पाठ करने के बाद आरती जरूर करें. अगर आप आरती नहीं जानतीं तो यहां देखिए माता सावित्री की आरती. इस आरती के माध्यम से सुहागिन महिलाएं भी सावित्री की तरह सौभाग्य रक्षा का आशीर्वाद पा सकती है. यहां देखिए सावित्री पूजा की आरती लिरिक्स.
सावित्री माता की आरती (Om Jai Jai Savitri Mata)
ओम जय जय सावित्री, ओम जय जय गायत्री
अपनी अनुपम तेज से जग पावन करती।।
ओम जय जय सावित्री, ओम जय जय गायत्री
अपनी अनुपम तेज से जग पावन करती।।
ओम जय जय सावित्री।
तुम ही रक्षक सबका, प्राणों का तुम प्राण
भक्तजन मिले सारे, नित्य करें तेरा ध्यान
ओम जय जय सावित्री, ओम जय जय गायत्री
भक्त तरसे तुम हो सभी विधि करें उपकार
अंतर्मन से सुमिर लो, सुने वो तभी पुकार,
ओम जय जय सावित्री।।
भक्तों का दुख भंजन रक्षा करें आठों याम,
दिव्य ज्योति तुम्हारी, रहें सदा अविराम
ओम जय जय सावित्री। ओम जय जय गायित्री।।
चारों विधि के मंत्रों का गुरु मंत्र तुम्हे कहते।
ऋषि मुनि योगी सारे गुणगान तुम्हारा करें।
ओम जय जय सावित्री। ओम जय जय गायित्री।।
अपनी अनुपम तेज से जग पावन करती।।
ओम जय जय सावित्री।
हृदय विराजो हे मां, भटक न जाऊ किसी ओर
ले लो अपनी शरण में, न छूटे कभी डोर।
ओम जय जय सावित्री। ओम जय जय गायित्री।।
अपनी अनुपम तेज से जग पावन करती।।
ओम जय जय सावित्री।
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News