Valentine’s Day 2025: पानी पियो छान के और विवाह करो जान के, प्रेम को लेकर अनिरुद्धाचार्य जी ने

Must Read

Valentine’s Day 2025: 14 फरवरी के दिन युवा और प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे मनाएंगे. इस दिन कपल एक दूसरे को तोहफे देते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. युवाओं के लिए प्रेम ऐसा अवसर होता है जिसमें वह सकारात्मक और सुख की अनुभूति करते हैं. हालांकि प्रेम के बारे में उनकी जानकारी अस्पष्ट और विविध है. क्योंकि आजकल के युवा प्रेम को मोह, वासना और जुनून के साथ भ्रमित करते हैं.

प्रेम में पड़े युवा और खासकर वैलेंटाइन डे मनाने वाले लड़के-लड़कियां जरूर अनिरुद्धाचार्य की इस बात को जानें. क्योंकि कई लोग प्रेम को आराध्य से जोड़कर इससे भ्रमित होते हैं और गलत राह पकड़ लेते हैं. राधा-कृष्ण के प्रेम का उदाहरण देकर आज के युवा प्रेम की बातें करते हैं.

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कहते हैं कि, राधा कृष्ण प्रेमी-प्रेमिका नहीं पति-पत्नी हैं. लेकिन आज के लड़के क्या समझते हैं कि यह तो प्रेमिका है तो मैं भी ब्याह किसी से करूंगा प्रेम इस लड़की से करूं.

अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि आजकल के लड़के-लड़कियां प्यार की परिभाषा भी नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि, राधा साक्षात लक्ष्मी और कृष्ण साक्षात नारायण हैं. जब राधा लक्ष्मी और कृष्ण नारायण हुए तो ये दोनों ऑलरेडी पति-पत्नी हुए. वे आगे कहते हैं कि, राधा-कृष्ण का विवाह वृंदावन के भांडीर वट में हुआ था. यह वृक्ष आज भी है. लेकिन आजकल के लड़के-लड़कियां तो राधा-कृष्ण का उदाहरण देकर भोगी विलासी बन रहे हैं.

आधुनिक युग के वैवाहिक बंधन को लेकर महाराज जी कहते हैं कि, आजकल तो शादी भी धंधा सा हो गया है. शादी कर लो फिर तलाक का केस लगाकर 10-20 लाख रुपए लेकर फिर से दूसरे शादी कर लो. शादी को भी लोगों ने आजकल बिजनेस बना लिया है. वे कहते हैं जिसे व्यापार चलाना आ गया वह सफल है या जिसे परिवार चलाना आ गया वह सफल है? अपनी पत्नी और परिवार के साथ जो लोग हंसी खुशी जिंदगी गुजार लें तो समझो कि भगवान की बहुत बड़ी कृपा है, वरना कई लोग शादी-विवाह करके भी परेशान हैं. बाद में स्त्री रोती है और पुरुष रोता है. महाराज जी कहते है, इसलिए कहता हूं कि- पानी पियो छान के और विवाह करो जान के. जल्दबाजी में ब्याह ना कर लेना राधा और कृष्ण पति-पत्नी हैं.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -