वैलेंटाइन वीक के बाद अब वैलेंटाइन डे आ चुका है. इस पूरे वीक को कपल्स ने बड़े ही एक्साइटमेंट से सेलिब्रेट किया. वहीं इसी बीच हर कपल चाहता है कि उनका वैलेंटाइन डे सबसे अच्छा रहे, आमतौर पर इस दिन लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज देते हैं, लेकिन एक अच्छा सरप्राइज प्लान करने के लिए अच्छे आइडियाज और अच्छा बजट होना भी बहुत जरूरी है. वहीं हर कोई अपने पार्टनर के साथ समय बिताकर इसे खास बनाने का प्लान कर रहा है, हालांकि कई लोग अपने कम बजट के चलते काफी परेशान हो जाते हैं ऐसे में अगर इस वैलेंटाइन डे पर आपका बजट कम है तो आइए हम आपको कुछ यूनिक सरप्राइज आइडियाज के साथ बेस्ट जगह बताते हैं, जिससे आप कम बजट में अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर खुश कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे के लिए कम बजट में बेस्ट जगह
प्राइवेट थिएटर – अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन पर कम बजट में प्राइवेट थिएटर बुक करवा सकते हैं आज कल कई प्राइवेट थिएटर आसानी से कम बजट में अच्छे डिस्काउंट पर आपको काफी अच्छी सर्विस दे रहे हैं. ये आपके लिए एक परफेक्ट डेट नाइट हो सकती है.
मूवी डेट – आप अपने पार्टनर को एक अच्छी और बजट फ्रेंडली मूवी डेट पर भी ले जा सकते हैं, इसके लिए आप किसी भी थिएटर में अपनी बुकिंग करा सकते हैं और साथ में डिनर सेटअप भी एड करा सकते हैं.
कैंडल लाइट डिनर- आप किसी सुंदर और सस्ते कैफे और रेस्टोरेंट में बुकिंग करा कर अपने पार्टनर को सरप्राइज दें सकते हैं. आजकल कई कैफे और रेस्टोरेंट कपल्स के लिए बहुत से बजट फ्रेंडली सेटअप रखते हैं.
लॉन्ग ड्राइव – इसके अलावा आप अपनी कार को भी डेट स्टाइल सेटअप करके या लॉन्ग ड्राइव प्लान करके अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकते हैं.
कुछ हटकर सरप्राइज देना हो तो किसी फूड कोर्ट, आर्ट गैलरी, गेमिंग जोन या किसी जगह म्यूजिक नाइट प्लान करके भी वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे के लिए सरप्राइज आइडियाज
रोमांटिक डिनर डेट प्लान – आप इस वैलेंटाइन सरप्राइज में अपने पार्टनर के लिए घर पर ही रोमांटिक डिनर डेट प्लान करें. इसके लिए घर पर कैंडल, फूल, और सॉफ्ट म्यूजिक के साथ एक सुंदर टेबल सेटिंग बनाएं.
घर में ही मूवी डेट – आप घर पर मूवी डेट भी प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ पॉपकॉर्न, ड्रिंक्स और अपनी पसंद की मूवी सेट अप के साथ कुछ मूड लाइटिंग की जरूरत होगी.
होममेड गिफ्ट – इसके अलावा आप अपने पार्टनर को कुछ यूनिक गिफ्ट देकर भी सरप्राइज कर सकते हैं जैसे हैंडमेड या होममेड गिफ्ट, खुद से लिखा एक प्यारा लेटर या कार्ड, फोटो एल्बम और कस्टमाइज्ड गिफ्ट.
सनसेट डेट – आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को सनसेट के पास डेट प्लान करके भी सरप्राइज कर सकते हैं.
इन सबके अलावा अपने पार्टनर को एडवेंचरस सरप्राइज भी दे सकते हैं जो कि आपके बजट में भी होगा या कोई क्रिएटिव वीडियो मैसेज बनाकर भी सरप्राइज दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें – शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे? इस दिन को खास तरीके से मनाने के लिए 5 खूबसूरत आइडियाज़
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News