Vaishakh Purnima 2025: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. साल 2025 में वैखाख माह की पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की दूसरी पूर्णिमा मानी जाती है. हर साल वैखाख पूर्णिमा को नृसिंह जयंती के अगले दिन मनाया जाता है. स्कंद पुराण में वैशाख माह को सभी मासों में श्रेष्ठ माना जाता है. जानते हैं साल 2025 में किस दिन पड़ेगी वैशाख पूर्णिमा.
वैशाख पूर्णिमा 2025 तिथि
- पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 11 मई को रात 8.01 मिनट पर होगी.
- वहीं पूर्णिमा तिथि समाप्त 12 मई, 2025 को रात 10.25 बजे समाप्त होगी.
- पंचाग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा सोमवार, 12 मई, 2025 को मनाई जाएगी.
- इस दिन चंद्रोदय का समय शाम 6.57 मिनट पर होगा.
हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा तिथि पर कुछ खास होता है. वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर बुद्ध जयंती मनाई जाती है. इस दिन को गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है. साल 2025 में वैशाख माह की पूर्णिमा 12 मई, सोमवार के दिन मनाई जाएगी.
वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण का व्रत किया जाता है और उनकी पूजा- अर्चना की जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का बहुत महत्व होता है. इस दिन भगवान बुद्ध की भी आराधना की जाती हैं जिन्हें विष्णु जी का 9वां अवतार माना जाता है.
वैशाख पूर्णिमा 2025 पूजन विधि
- वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर जानते हैं कैसे करें पूजन-
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें.
- अगर किसी पवित्र तीर्थ स्थान पर नहीं जा पा रहें तो घर में नहाने के पानी में गंगा जल मिलाएं.
- सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं.
- फल, फूल, खीर, पंचामृत आदि अर्पित करें.
- दिन में जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा दान करें.
Shani Jayanti 2025: शनि की दशा, साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो शनि जयंती पर कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News