Tulsi Ke Fayde: तुलसी का विशेष धार्मिक महत्व है. आज के दिन तुलसी विवाह भी है. हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम और तुलसी माता के साथ विवाह हुआ था. तुलसी विवाह का पावन पर्व हिंदू धर्म में तुलसी के महत्व को दर्शाता है. धार्मिक ग्रंथों में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है.
तुलसी का धार्मिक और औषधीय महत्व किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि इसे बेहद शुभ और पवित्र माना गया. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि तुलसी का पौधा हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. तुलसी के उपाय कई प्रकार की बुरी बलाओं को भी टाल देते हैं, मान्यता है कि तुलसी की लकड़ी को दीपक में जलाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं.
बुरी नजर नहीं लगती है
दीपक में तुलसी की सूखी लकड़ी जलाने से परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिलता है साथ ही बुरी नजर भी नहीं लगती है. इसके साथ तुलसी की लकड़ी जलाने से अन्य लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं-
देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है– दीपक में तुलसी की सूखी लकड़ी जलाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. कर्ज, अधिक खर्चे से निजात मिलती है और इसके अलावा सफलता के हजारों द्वार खुलते है.
धन की कमी दूर होती है- घर में किसी को भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं पड़ता पूरा परिवार सदैव खुशहाल रहता हैं. परिवार में कमाने वाले लोगों की तरक्की होती है और किसी भी तरह के बुरी नजर से मुक्ति मिलती हैं.
वातावरण शुद्ध होता है- दीपक में सूखी लकड़ी जलाने से वातावरण में मौजूद खतरनाक जीव भाग जाते हैं. इससे रोग नहीं सताते हैं और घर का माहौल भी शुद्ध और ताजगी से भरा रहता है.
तुलसी का लकड़ी का अन्य प्रयोग
नहाने के पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं- तुलसी की लकड़ी बहुत पवित्र होती है जिसको नहाने के पानी में डालकर स्नान करने से नकारात्मकता दूर होती हैं और सकारात्मकता की ऊर्जा का संचार होता है. मानसिक शांति भी मिलती है.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News