मई में होने वाले ग्रह परिवर्तन का असर कई राशियों पर पड़ेगा जो जीवन पर असर डाल सकते हैं. जानते हैं मई 2025 के मुख्य ग्रह गोचर.

मई के माह में कई बड़े ग्रह गोचर होने वाले हैं. जिसमें बुध गोचर,गुरु ग्रह बृहस्पति, सूर्य, राहु और केतु गोचर, शुक्र गोचर शामिल है.

14 मई को सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे. 14 मई को गुरु का राशि परिवर्तन है. गुरु देव बृहस्पति इस समय वृषभ राशि में विराजमान हैं जो मिथुन राशि में 14 मई को गोचर करेंगे. इसके साथ ही गुरु की अतिचारी चाल शुरू हो जाएगी जो 2032 तक रहेगी.

18 मई का दिन भी विशेष है. इस दिन छाया ग्रह राहु और केतु अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. राहु और केतु का गोचर 18 महीने में एक बार होता है. करीब 18 साल के बाद राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे वहीं केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे.

31 मई को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है. शुक्र मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

मई माह में बुध अपनी चाल में दो बार परिवर्तन करेंगे. बुध का पहला राशि परिवर्तन 7 मई को होगा, बुध मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 21-22 दिन के बाद बुध का अगला गोचर 23 मई को होगा. बुध मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.
Published at : 25 Apr 2025 02:23 PM (IST)
ग्रह गोचर फोटो गैलरी
ग्रह गोचर वेब स्टोरीज
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News