Signs of Brain Hemorrhage: ऑफिस का काम कर रहे हैं या फिर किसी पार्टी में मस्ती कर रहे हैं और अचानक आपके माथे पर एक अजीब सी झनझनाहट महसूस होती है. कुछ सेकंड के लिए आप रुक जाते हैं, माथा सहलाते हैं और सोचते हैं, “क्या यह नॉर्मल है या कोई बड़ी बीमारी का संकेत?” अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं या सामान्य थकान मान लेते हैं. लेकिन कुछ लोग डर जाते हैं और तुरंत सोचने लगते हैं, “कहीं ये ब्रेन हैमरेज का संकेत तो नहीं?”
बता दें, हमारा दिमाग शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है और जब भी कोई असामान्य अहसास होता है, जैसे झनझनाहट, सुन्नता या सिर दर्द, तो चिंता करना स्वाभाविक है। इसलिए आज हम जानेंगे कि माथे पर झनझनाहट क्यों होती है, इसके पीछे के कारण क्या हो सकते हैं और क्या यह वाकई ब्रेन हैमरेज का लक्षण हो सकता है.
ये भी पढ़े- शरीर की नसें क्यों दिखती हैं नीली? जानिए इसके पीछे का दिलचस्प साइंस
माथे पर झनझनाहट क्यो होती है?
माथे पर झनझनाहट एक प्रकार की सनसनी होती है जो हल्की चुभन, सुन्नता या इलेक्ट्रिक शॉक जैसी महसूस हो सकती है. इसे मेडिकल भाषा में पैरेस्थीसिया कहा जाता है. यह कुछ सेकंड्स से लेकर कुछ मिनटों तक रह सकती है और कभी-कभी बार-बार भी हो सकती है.
इस झनझनाहट के कारण क्या है?
गलत तरीके से सोना या लंबे समय तक एक मुद्रा में रहने से नसों पर दबाव पड़ता है जिससे झनझनाहट हो सकती है.
जब हम तनाव में होते हैं, तो मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं, जिससे नसों में रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और झनझनाहट महसूस हो सकती है.
खासतौर पर विटामिन B12 की कमी से नसों में सूजन या कमजोरी आ सकती है जो झनझनाहट का कारण बनती है.
गर्दन की हड्डियों में परेशानी से माथे या चेहरे पर झनझनाहट हो सकती है.
क्या यह ब्रेन हैमरेज का संकेत है?
ब्रेन हैमरेज (Brain Hemorrhage) एक गंभीर स्थिति होती है जिसमें मस्तिष्क की नस फट जाती है और उसमें रक्त भरने लगता है. इसके कुछ प्रमुख लक्षण के बारे में जानते हैं.
बहुत तेज सिरदर्द हो जाना
उल्टी या चक्कर जैसा लगना
बोलने या देखने में परेशानी होना
शरीर के एक हिस्से में कमजोरी या सुन्नता जैसा लगना
माथे पर हल्की झनझनाहट अकेले में ब्रेन हैमरेज का लक्षण नहीं मानी जाती, लेकिन अगर इसके साथ ऊपर दिए गए लक्षण भी दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. माथे पर झनझनाहट हमेशा किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होता, लेकिन इसे पूरी तरह अनदेखा करना भी समझदारी नहीं है. शरीर जो संकेत देता है, उन्हें समझना और समय पर सही कदम उठाना ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News