महिलाओं से पुरुषों में फैलती है ये बीमारी, दोनों के लिए ही है खतरनाक

Must Read

HPV in Male : महिलाओं से पुरुषों में फैलने वाली  वाली बीमारियों में में से एक सबसे सामान्य और खतरनाक बीमारी है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV). यह बीमारी महिलाओं से पुरुषों में होती है. हालांकि, कई मामलों में पुरुषों से महिलाओं में यौन संपर्क के दौरान फैलती है. दुनिया भर में यह सबसे अधिक फैलने वाला यौन संक्रमण है और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है.

क्या है एचपीवी?

एचपीवी एक वायरस है, जिसकी कई अलग-अलग प्रकार की स्ट्रेन्स होती हैं. कुछ स्ट्रेन्स मामूली समस्याएं जैसे जननांगों पर मस्से पैदा करती हैं, जबकि कुछ गंभीर प्रकार के HPV, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में पेनाइल, गले और गुदा कैंसर का कारण बन सकते हैं.

कैसे फैलता है एचएमपी?

एचएमपी, मुख्य रूप से यौन संपर्क के दौरान फैलता है, चाहे वह योनि, गुदा या ओरल सेक्स हो. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से यह वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है. कई बार वायरस शरीर में मौजूद रहता है, लेकिन कोई लक्षण नहीं देता, जिससे व्यक्ति अनजाने में अपने पार्टनर को संक्रमित कर सकता है.

पुरुषों में एचपीवी के क्या लक्षण हैं?

  • जननांगों या गुदा के पास मस्से
  • ओरल सेक्स के कारण गले या मुंह में खराश
  • कई मामलों में कोई लक्षण नहीं होते, ऐसी में कई बार स्थिति गंभीर हो सकती है.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

क्यों है यह दोनों के लिए खतरनाक?

एचएमपी संक्रमण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है. यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है और इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, सिर्फ इलाज के माध्यम से लक्षणों और असर को कम किया जा सकता है.

एचपीवी से बचाव के तरीके

  • HPV की वैक्सीन 9–26 वर्ष की उम्र में लगवाना चाहिए.
  • यौन संबंध बनाते समय कंडोम का उपयोग करने से संक्रमण के फैलने का खतरा कम होता है. 
  • महिलाओं को Pap smear और पुरुषों को मेडिकल जांच कराते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें – पैदा होते ही जरूर करवा लें बच्चे के ये टेस्ट, नहीं तो बाद में होगा पछतावा

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -