UTI Symptoms in Female : महिलाओं में यूटीआई की परेशानी होना काफी आम है. यह इन्फेक्शन यूरिन मार्ग के किसी भी हिस्से जैसे- मूत्राशय, मूत्रमार्ग या गुर्दे को प्रभावित कर सकता है. महिलाओं में यह इन्फेक्शन पुरुषों की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि उनकी मूत्रमार्ग छोटी होती है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया आसानी से मूत्राशय तक पहुंच जाते हैं. यूटीआई के लक्षणों को समय पर पहचान करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप इसकी पहचान समय पर नहीं करते हैं, तो धीरे-धीरे इन्फेक्शन किडनी तक पहुंच जाता है, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है. आइए जानते हैं महिलाओं में यूटीआई के क्या लक्षण (Urinary Tract Infection Symptoms) हैं?
यूरिन मार्ग में जलन होना
यूरिन मार्ग में जलन होना यूटीआई का सबसे सामान्य और शुरुआती लक्षण है. इस स्थिति में महिलाओं को पेशाब करते समय काफी जलन और हल्की-हल्की सी चुभन होने लगती है. अधिकतर महिलाएं ऐसे संकेत को इग्नोर कर देती हैं, जो आगे चलकर गंभीर हो सकता है.
बार-बार पेशाब आने की इच्छा
यूरिन इन्फेक्शन की वजह से मूत्राशय में लगातार हल्की-हल्की सी जलन होती रहती है, जिसकी वजह से बार-बार पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. भले ही यूनिक की मात्रा कम हो.
यूरिन से तेज दुर्गंध आना
यूटीआई की स्थिति में यूरिन का रंग काफी डार्क नजर आता है. साथ ही इससे काफी तेज दुर्गंध आती है. कुछ-कुछ स्थितियों में यूरिन से ब्लड भी आता है. अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर की मदद जरूर लें.
पेट के निचले हिस्से में दर्द
महिलाओं को यूरिन इन्फेक्शन होने पर पेट के निचले हिस्से में काफी तेज और असहनीच दर्द महसूस होता है. यह दर्द लगातार बना रहता है. अगर आपको भी पेट के बीच में या फिर साइड में दर्द हो रहा है, तो फौरन अपनी जांच करा लें.
थकान और कमजोरी रहना
यूरिन इन्फेक्शन होने पर काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है. अधिकतर महिलाएं थकान को सामान्य समझ लेती हैं, जो धीरे-धीरे आगे चलकर गंभीर हो सकता है.
किडनी तक इन्फेक्शन पहुंच जाए, तो कैसे करें पहचान?
यूटीआई के लक्षणों को लंबे समय तक इग्नोर करने पर इन्फेक्शन किडनी तक पहुंच जाता है, जिसकी वजह से तेज बुखार, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और कंपकंपी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह काफी गंभीर हो सकता है. इस स्थिति में फौरन जांच की जरूरत होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News