वृषभ राशि मार्च मासिक राशिफल, अभी तक किए जॉब के प्रयासों का पूरा फल मिलेगा

Must Read

Taurus March Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मार्च (March 2025) का महीना वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Vrishabh Monthly Horoscope).

मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मार्च का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.

वृष राशि के जातकों के लिए महीने की शुरुआत सकारात्मक बदलाव के साथ होगी. नौकरीपेशा लोगों को मनचाहे तबादले या फिर नौकरी में बदलाव की कामना पूरी हो सकती है. इस दौरान आपको करियर और कारोबार में अप्रत्याशित रूप से तरक्की होती हुई नजर आएगी.

आप नये स्थान व नये लोगों के संपर्क में आएंगे. जिनसे जुड़ने के बाद आपकी आय के स्रोत में इजाफा होगा. इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं. भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपसी बातचीत के जरिये सुलझ सकते हैं.

दूसरा सप्ताह आपके जीवन से जुड़े तमाम भ्रम को दूर करने वाला रहने वाला है. इस दौरान आप अपने और पराए के बीच का भेद जान सकेंगे. आप व्यक्तिगत रिश्ते, प्रेम में आप लेन-देन का महत्व समझेंगे. माह के मध्य में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों का ख्याल रखना होगा क्योंकि इस दौरान आपको न सिर्फ अपनों के बात-व्यवहार से बल्कि सेहत संबंध दिक्कत आने पर पीड़ा झेलनी पड़ सकती है.

प्रेम संबंध के लिए माह का यह समय कम अनुकूल रहने वाला है. ऐसे में इस दौरान अपने लव पार्टनर की भावनाओं और अपेक्षाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें और न ही अपने रिश्ते में कोई गलतफहमी पनपने दें. परिजन आपके प्रेम संबंध को नकार सकते हैं, जिससे आपका मन दुखी रह सकता है.

माह के उत्तरार्ध में आपको सोचे हुए काम और मनचाही सफलता को पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी. यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको इस दौरान धन के लेनदेन में सावधानी बरतने के साथ चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना उचित रहेगा. प्रेम संबंध हो या पारिवारिक जीवन दोनों को सुखमय बनाने के लिए आपको अहंकार करने से बचना होगा.

उपाय: शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद लें.

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में किस पर होगा माता का आगमन और प्रस्थान, मिल रहे खास संकेत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -