Taj Mahotsav 2025 : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में आज से रंगारंग ताज महोत्सव का आगाज हो गया है. 10 दिनों तक चलने वाले इस 33वें ताज महोत्सव में देश-दुनिया से टूरिस्ट पहुंचेंगे. इस महोत्सव में भारतीय कला, शिल्प, संगीत, नृत्य और एक से बढ़कर एक व्यंजन देखने को मिलेंगे. महोत्सव के दौरान अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प प्रदर्शनियां और फूड फेयर आयोजित किए जाएंगे, जो महोत्सव को खास बनाते हैं. अगर आप भी ताजमहल के दीदार के साथ इस महोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आइए जानते हैं 18 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव का एंट्री टिकट कितने में आ रहा है और इसकी बुकिंग कैसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर सा कर्वी फिगर पाने की है चाहत तो आज से ही फॉलो करें ये रूटीन
ताज महोत्सव की थीम क्या है
ताज महोत्सव आगरा के शिल्प ग्राम में आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी इसकी एक थीम है. 2025 ताज महोत्सव की थीम’धरोहर’ है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारें में बताती है.
ताज महोत्सव का एंट्री टिकट कितने में आएगा
अगर आप ताज महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे हैं तो आपको टिकट लेना होगा. 5 साल तक बच्चों की एंट्री मुफ्त है. 5 से 10 साल के बच्चों का टिकट 10 रुपए है. इससे ज्यादा उम्र के लोगों को एक टिकट के लिए 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. स्कूल यूनिफार्म में आए 50 छात्र-छात्राओं के ग्रुप का टिकट 700 रुपए में आएगा. स्कूली बच्चों के साथ आए दो टीचर को टिकट नहीं लेना पड़ेगा. विदेशी पर्यटकों के लिए भी निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा
ताज महोत्सव का टिकट कैसे बुक करें
फैमिली-फ्रेंड्स के साथ ताज महोत्सव देखने जा रहे हैं और टिकट लेने की सोच रहे हैं तो ‘मेरा आगरा’ ऐप और ‘बुक माय शो’ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन टिकट काउंटर पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं.
ताज महोत्सव कैसे पहुंचे
ताज महोत्सव में जाने के लिए सबसे पहले आगरा के शिल्पग्राम पहुंचना होगा, जो ताजमहल के पूर्वी गेट के पास में है. आगरा आप अपने शहर से वाया रोड, ट्रेन या फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. दिल्ली से अपनी कार से 3-4 घंटे में आगरा पहुंच सकते हैं. यहां ताज महोत्सव के साथ ताजमहल, अकबर फोर्ट जैसे धरोहर घूमने जा सकते हैं. इस महोत्सव से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ताज महोत्सव की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजट कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News