प्रोस्टेट की बीमारी से हैं परेशान तो बाबा रामदेव के बताए इस जूस को खाली पेट जरूर पिएं

Must Read

पुरुषों के शरीर में प्रोस्टेट नाम की एक ग्लैंड होती है. जिसे लेकर लोग अक्सर लापरवाह होते हैं. ज्यादातर लोग प्रोस्टेट की समस्या को मामूली समझते हैं. क्योंकि इसका इलाज 100 फीसदी संभव है. लेकिन तभी जब समय पर इलाज हो जाए, वरना प्रोस्टेट की सिंपल सी बीमारी भी जानलेवा बन सकती है. इसका मतलब है कि सही समय-सही पर सही इलाज. समस्या छोटी हो या बड़ी उसे हल्के में न लें. इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे कि बाबा रामदेव योगाभ्यास और रामबाण आयुर्वेदिक उपायों से इसे दूर करने के उपाय बताए हैं. 

प्रोस्टेट की समस्या क्या है?

पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड होती है. इस ग्रलैंड के अंदर टिश्यूज बढ़ने लगते हैं. इसके कारण ग्लैंड का आकार बढ़ने लगता है. बढे हुए ग्लैंड यूथेरा के फंक्शन में प्रॉब्लम करती है. इससे पुरुषों को पेशाब करने में परेशानी होती है. पुरुषों में यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ होने लगती है.

प्रोस्टेट की समस्या के कारण

उम्र बढ़ने के साथ ही प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ने की शिकायत होने लगती है. इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल भी इसका एक बड़ा कारण है. पोस्ट कोविड इफेक्ट भी इसका एक कारण बन रहे हैं. प्रोस्टेट की समस्या आनुवांशिक समस्याओं के कारण भी हो सकती है. बढ़े हुए प्रोस्टेट की समस्या 40 की उम्र में शुरू हो सकती है. 80 साल के बाद प्रोस्टेट की समस्या 90% तक बढ़ जाती है.

प्रोस्टेट की बीमारी के लक्षण?

पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन 

गुर्दे की समस्या

प्रोस्टेट कैंसर

प्रोस्टेट की समस्या

PSA लेवल की स्थिति

0-4 सामान्य

4-10 संक्रमण

10 से अधिक गंभीर संक्रमण

यह भी पढ़ें : क्या कोरोना की तरह तेजी से फैलता है HMPV वायरस? ये हैं बचाव के सबसे बेस्ट तरीके

प्रोस्टेट कैंसर

यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा

20 से अधिक एडवांस स्टेज प्रोस्टेट कैंसर

प्रोस्टेट के लिए इलाज

आयुर्वेद में इसके कई इलाज हैं, जिनसे प्रोस्टेट की समस्या को कम किया जा सकता है. इसके लिए एक बोतल लौकी का जूस, 7 तुलसी के पत्ते, 5 काली मिर्च मिलाकर पिएं. इससे समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है. इसके अलावा गिलोय, तुलसी, नीम, व्हीट ग्रास और एलोवेरा प्रोस्टेट कैंसर के लिए पंचामृत का काम करते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -