क्या वाकई एसी में सोने से गलने लगती हैं हड्डियां? जान लीजिए क्या है सच

Must Read

Ac Harmful for Bones: गर्मियों की चिलचिलाती धूप और पसीने से राहत पाने के लिए हममें से अधिकतर लोग एसी का सहारा लेते हैं. दिनभर की थकान के बाद रात को ठंडी-ठंडी हवा में सोना सुकून देता है. लेकिन ऐसी में ज्यादा सोने से हड्डियां गलने लगती हैं।” अब सवाल ये है कि क्या ये बात सच है या सिर्फ एक भ्रम? आइए, जानते हैं कि इसके पीछे की वैज्ञानिक सच्चाई क्या है और क्या वाकई एसी हमारे शरीर और हड्डियों पर इतना बुरा असर डालता है. 

बता दें, जो लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इसका ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए ये सही नहीं है. 

ये भी पढ़े- गर्मी के कारण बच्चों में कभी नहीं होगी नकसीर की दिक्कत, बस करना होगा ये काम

क्या कहता है विज्ञान?

एसी सीधे तौर पर हड्डियों को नहीं गलाता, लेकिन लंबे समय तक अत्यधिक ठंडे वातावरण में रहना शरीर में कुछ शारीरिक बदलाव जरूर ला सकता है. जब शरीर का तापमान गिरता है, तो मांसपेशियों और जोड़ों में जकड़न महसूस हो सकती है, खासकर बुजुर्गों और गठिया रोग से पीड़ित लोगों में ये दिक्कत दे सकता है. 

एसी का शरीर पर प्रभाव

अधिक ठंड में रहने से इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकता है, जिससे हड्डियों की सुरक्षा भी कमजोर पड़ सकती है. 

एसी में अधिक समय बिताने वाले लोग धूप से दूर रहते हैं, जिससे शरीर में विटामिन D की कमी हो सकती है, जो हड्डियों के लिए जरूरी है. 

एसी हवा को सूखा बनाता है, जिससे स्किन और जोड़ों में ड्रायनेस हो सकती है. 

कैसे करें AC का सही और सुरक्षित इस्तेमाल?

एसी का तापमान बहुत कम न रखें, 24–26 डिग्री सबसे सुरक्षित तापमान है. 

सीधे ठंडी हवा शरीर पर न पड़ने दें. 

एसी के साथ कमरे में थोड़ी नमी बनाए रखें, ताकि ड्रायनेस न हो. 

धूप में कुछ समय बिताएं, ताकि शरीर को विटामिन D मिल सके. 

जोड़ों में तेल से मालिश करें, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये जरूरी है. 

एसी में सोना हड्डियों को सीधे नहीं गलाता, लेकिन इसका अत्यधिक या गलत तरीके से इस्तेमाल निश्चित रूप से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. सही जानकारी और सावधानी से आप एसी का आनंद भी ले सकते हैं और सेहत को भी सुरक्षित रख सकते हैं. इसलिए डरें नहीं, बस समझदारी से इस्तेमाल करें. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -