टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और नेचुरल एसिड्स आपकी त्वचा को निखारने के लिए एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. अगर आप चाहती हैं कि आपके गाल टमाटर की तरह लाल और गुलाबी हो जाएं, तो यह फेस पैक ट्राई करें. इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं.

टमाटर का इस्तेमाल स्किनकेयर में कई सदियों से किया जा रहा है. इसमें एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को न केवल निखारते हैं, बल्कि उसे साफ और जवां भी बनाए रखते हैं. इससे स्किन को कई फायदे (Tomato Face Pack Benefits) होते हैं.

फेस पैक बनाने का सामान : 1 टमाटर 1 चमच शहद 1 चुटकी हल्दी (वैकल्पिक) 1 चमच नींबू का रस

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका 1. सबसे पहले, एक ताजे टमाटर को अच्छे से धोकर उसका छिलका उतार लें. अब उसे अच्छे से मैश करके उसका पेस्ट तैयार करें. 2. टमाटर के पेस्ट में एक चम्मच शहद और अगर चाहें तो एक चुटकी हल्दी मिलाएं. शहद त्वचा को नमी और ग्लो देता है, जबकि हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल एजेंट की तरह काम करती है. 3. अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आप उसे और भी फ्रेश और क्लियर देखना चाहती हैं, तो एक चम्मच नींबू का रस भी डाल सकती हैं. 4. अब इस तैयार पैक को अपने चेहरे और गालों पर अच्छे से लगाएं. खास ध्यान रखें कि पैक आपकी आंखों के आसपास न जाए.

5. इस पैक को चेहरे पर लगभग 20-30 मिनट तक रखें, ताकि यह आपकी त्वचा को अच्छे से पोषित कर सके. 6. समय पूरा होने के बाद, गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.

टमाटर के फेस पैक के फायदे : 1. टमाटर में प्राकृतिक एसिड्स और विटामिन C होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं. यह गालों को गुलाबी रंग भी देता है. 2. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. इससे पिंपल्स का भी इलाज होता है. 3. टमाटर में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है. 4. टमाटर त्वचा के मृत कोशिकाओं को निकालने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ और शाइनिंग दिखती है. 5. अगर आपकी त्वचा सनबर्न से प्रभावित है, तो टमाटर का फेस पैक आपको राहत दे सकता है. यह जलन को कम करता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है.
Published at : 18 Apr 2025 06:50 PM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News