Pancreas Cancer : कैंसर एक ऐसा शब्द है, जो सुनते ही मन में डर पैदा कर देता है और सही भी है, क्योंकि यह एक गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है. हालांकि, आज के समय में कैंसर का इलाज संभव हो चुका है. लेकिन कई मामलों में कैंसर का पता देरी से चल पाने की वजह से इलाज संभव होना मुश्किल हो जाता है. इसका कारण लास्ट स्टेज में कैंसर का पता चलना होता है. ऐसे कैंसर के मामले में पैंक्रियाज कैंसर के मामले भी शामिल है. दरअसल, पैंक्रियाज कैंसर के लक्षण काफी देरी से सामने आते हैं, जिसकी वजह से इसका इलाज मुश्किल हो जाता है. इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
पैंक्रियाज कैंसर क्यों कहताला है साइलेंट किलर?
इस कैंसर को साइलेंट किलर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण बहुत मामूली या न के बराबर नजर आते हैं, जिसकी वजह से इसकी समय रहते पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई मामलों में इस कैंसर के लक्षण जब दिखाई देते हैं, तब कैंसर एडवांस स्टेज में पहुंच चुका होता है. इसलिए इस कैंसर के इलाज की सफलता की संभावना काफी कम हो जाती है.
पैंक्रियाज कैंसर के क्या हैं लक्षण?
पैंक्रियाज कैंसर के लक्षण काफी सामान्य होते हैं, इसलिए लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर हो जाता है. इसलिए कभी भी अपने शरीर में दिखने वाले सामान्य बदलावों को भी नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इसके कुछ सामान्य लक्षण, जिनें आप कर सकते हैं नजरअंदाज-
- पेट या पीठ के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द
- अचानक से शरीर का वजन घटना
- भूख न लगना या कम लगना
- आंखों और स्किन का रंग पीला दिखाई देना
- मिचली या उल्टी महसूस होना
- काफी ज्यादा थकावट महसूस होना
- गहरे रंग का पेशाब और हल्के रंग का मल होना
- अचानक से डायबिटीज डिटेक्ट होना, इत्यादि.
किन लोगों को होता है पैंक्रियाज कैंसर का जोखिम?
- पैंक्रियाज कैंसर का रिस्क कुछ लोगों में काफी ज्यादा होता है, जो निम्न हैं-
- अधिक धूम्रपान और शराब का सेवन करने वाले लोग
- 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग शामिल
- फैमिली हिस्ट्री में कैंसर होना
- मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज के मरीज, इत्यादि.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News