एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की माैत न हर किसी को झकझोर दिया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर उनके प्रशंसक तक शोक में डूब गए. कम उम्र में एक्ट्रेस की माैत से हर कोई हैरान था. माैत की आशंका कार्डियक अरेस्ट से जताई गई, लेकिन अब जो रिपोर्ट्र्स सामने आ रहीं हैं, उन्होंने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि एक्ट्रेस के साथ ये जानलेवा स्थिति ब्लड प्रेशर लो होने से हुई है. क्या बाॅडी में ब्लड प्रेशर लो होना इतना खतरनाक हो सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं…
कितना खतरनाक होता है ब्लड प्रेशर?
ब्लड प्रेशर की समस्या का जिक्र होते ही जेहन में हाई बीपी, हाइपरटेंशन आदि आ जाते हैं. इसके चलते स्ट्रोक से लेकर हार्ट अटैक तक का रिस्क रहता है. लेकिन ब्लड प्रेशर का बढ़ना ही नहीं, बल्कि इसका कम होना भी खतरनाक होता है. एक्ट्रेस के केस में आशंका जताई जा रही है ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था. जिससे चलते हार्ट ने ब्लड पंप करना बंद कर दिया. इसके चलते एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट हुआ. यानी सिर्फ हाई बीपी ही नहीं, बल्कि लो बीपी भी माैत की वजह बन सकता है.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बाॅडी का बीपी कितना रहना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लड प्रेशर को सिस्टोलिक (टाॅप नंबर) और डायस्टोलिक (बाॅटम नंबर) में नापा जाता है. अगर बाॅडी का ब्लड प्रेशर 90/60 से कम है तो इसे लो माना जाता है. नाॅर्मल बीपी 120/80 एमएम एचजी के आसपास रहता है. इसमें थोड़ा बहुत फ्लक्चुएशन होने पर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन अधिक ऊपर नीचे होने पर डाॅक्टर से कंसल्ट करना उचित रहता है.
किस तरह सामने आते हैं लक्षण?
अक्सर कम उम्र वालों में ब्लड प्रेशर के लक्षण इतने सामान्य नजर आते हैं कि इन्हें इग्नोर कर दिया जाता है. ऐसा करना खतरनाक साबित होता है. आइए जानते हैं कि किस तरह दिखते हैं लक्षण…
- अचानक से चक्कर आने लगना
- बेहोश हो जाना
- उल्टी आना या जी मचलने लगना
- आंखों से धुंधला नजर आने लगना
- सांसों का तेज हो जाना
- बिना कुछ किए थकान या कमजोरी महसूस होना
- दिमाग में कंफ्यूजन बने रहना
- चिड़चिड़ापन या व्यवहार में बदलाव
- हार्ट रेट बढ़ जाना
- स्किन सफेद पड़ जाना
- यूरिन कम होना
रिसर्च में भी सामने आए चाैंकाने वाले आंकड़े
अक्सर हाई बीपी से स्ट्रोक को माैत का बड़ा कारण माना जाता है. लेकिन एक स्टडीज में सामने आया है कि लो ब्लड प्रेशर स्ट्रोक और उससे होने वाली माैत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. स्मोकिंग और दिल या कैंसर जैसी बीमारियों से जूझने वालों में ये स्थिति और खतरनाक हो सकती है. ऐसे में बीपी को लगातार माॅनिटर करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सेल्फ मेडिकेशन की वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत? जानें खुद से दवाएं लेना कितना खतरनाक
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News