Shab-E-Barat 2025: शब-ए-बारात या शब-ए-बराअत का त्योहार आज गुरुवार की रात मुस्लिम समुदाय के लोग मनाएंगे. इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए यह त्योहार काफी अहमियत रखता है, जिसे इस्लामिक कैलेंडर शाबान (इस्लाम के आठवें महीने) की 15 तारीख को मनाया जाता है, जोकि आज 13 फरवरी 2025 को है. आज शाम को मगरिब की अजान के बाद शब-ए-बारात मनाने की शुरुआत भी हो जाएगी.
शब-ए-बारात शाबान के 14वीं और 15वीं दरमियानी रात को मनाई जाती है. इसमें मुसलमान रातभर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं, अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और कुरान पढ़ते हैं. साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदार, मुल्क और दुनिया की सलामती की दुआ भी करते हैं.
शब-ए-बारात में पूरी रात दुआओं का दौर चलता है. इसलिए इसे इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात कहा जाती है. इस्लामिक धार्मिक मान्यता के अनुसार शब-ए-बारात की रात की गई हरेक जायज दुआओं को अल्लाह कबूल करते हैं और अपने बंदों के गुनाहों को माफ करते हैं.
गुनाहों से तौबा करने की अहम रात है शब-ए-बारात
शब-ए-बारात इस्लाम के महत्वपूर्ण रातों में एक है, जब लोग रातभर जागकर न सिर्फ इबादत करते हैं बल्कि गुनाहों से तौबा भी करते हैं. इस रात मुसलमान अपने पूर्वजों यानि जिनका इंतकाल हो चुका है उनकी मगफिरत की भी दुआ करते हैं. कुछ लोग शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान भी जाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं.
इस्लाम के महत्वपूर्ण रातों में एक है शब-ए-बारात
इस्लाम में पांच रातों को अहम माना जाता है. ये वो रातें होती हैं, जब अल्लाह अपने बंदों के जायज दुआओं का कबूल करते हैं. ये पांच राते हैं शब-ए-बारात की रात, ईद की रात, बकरीद की रात, मेअराज की रात और रमजान में शब-ए-कद्र की रात. ऐसी मान्यता है कि इन रातों में अल्लाह की रमहत लोगों पर बरसती है.
रोजा रखने की भी है परंपरा
शब-ए-बारात पर दो दिनों का रोजा रखने का भी महत्व है. पहला रोजा शब-ए-बारात के दिन और दूसरा रोजा अलगे दिन रखा जाता है. हालांकि यह माह-ए-रमजान की तरह फर्ज रोजा ना होकर नफिल रोजा होता है. यानि लोग अपनी श्रद्धा अनुसार रोजा रखते हैं. इस दिन रोजा रखना कुरान में फर्ज या अनिवार्य नहीं माना गया है. लेकिन शब-ए-बारात पर रोजा रखने से पिछले शब-ए-बारात तक के जाने-अनजाने में किए सभी गुनाहों को अल्लाह माफ कर देते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News