वृश्चिक राशि अटके हुए कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल

0
3
वृश्चिक राशि अटके हुए कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल

Scorpio Weekly Horoscope 6 to 12 April 2025: वृश्चिक राशि चक्र की आठवीं राशि है. इसके स्वामी मंगल ग्रह है. जानते हैं वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 6 से 12 अप्रैल 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025) –

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलप्रद रहने वाला है. इस सप्ताह आपके जीवन में लंबी समय से बनी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होती हुई नजर आएंगी. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप अपनी परेशानियों का हल खोजने में कामयाब हो जाएंगे. अटके हुए कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी.

सप्ताह की शुरुआत में आपको अचानक से करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें.इस सप्ताह सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने पर शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी. वित्तीय दृष्टि से यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है.

कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति और लाभ होता नजर आएगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका रुझान किसी नई योजना के साथ जुड़ने की ओर होगा. व्यावसायिक दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहने वाला है. इस दौरान बाजार में अटका हुआ धन निकल सकता है.

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी. सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. संतान की प्रगति एवं उपलब्धि से मान-सम्मान बढ़ेगा.

उपाय: सुंदरकांड का पाठ करे.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर विवाह करना कितना शुभ होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here