वृश्चिक अप्रैल मासिक राशिफल, कलह और क्लेश से बचें, हो सकता है नुकसान

0
4
वृश्चिक अप्रैल मासिक राशिफल, कलह और क्लेश से बचें, हो सकता है नुकसान

Scorpio April Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, अप्रैल (April 2025) का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Vrischik Monthly Horoscope).

मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि अप्रैल का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मिलाजुला रहने वाला है. अप्रैल महीने की शुरुआत में स्वजनों और इष्टमित्रों के समय पर काम न आने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा. इस दौरान तमाम स्रोतों से आपके पास धन का आगमन तो होगा लेकिन खर्च की अधिकता उससे कहीं ज्यादा रहेगी.

इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीज पर बड़ी धन राशि खर्च होने से आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. माह के पूर्वार्ध में आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए. इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए अपने कार्य को निकलवाना बेहतर रहेगा.

माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको कुछेक चीजों को लेकर भय और चिंता बनी रह सकती है. इस दौरान लोगों के साथ आप विनम्रता के साथ पेश आएं और किसी प्रकार की कलह और क्लेश से बचें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

व्यवसाय से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों से राय लेना न भूलें. माह के उत्तरार्ध में आपकी रुचित धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बढ़ सकती है. इस दौरान परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे और कठिन समय में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा.

उपाय: मंगलवार के दिन गेहूं का आटा और गुड़ दान करें.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here