भगवान शंकर के प्रिय माह सावन या श्रावण की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है जोकि 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा. सावन का समय भगवान शिव की पूजा, व्रत, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व धार्मिक रूप से और अधिक बढ़ जाता है. इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे, जिसमें पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025 को रखा गया और इसके बाद अब तीन सावन सोमवार शेष हैं.
इस वर्ष सावन माह की शुरुआत कई शुभ योगों में हुई है और पूरे सावन माह कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी पड़ेंगे. इसी के साथ सावन का हर सोमवार भी विशेष रहने वाला है. क्योंकि सावन के प्रत्येक सोमवार पर अद्भुत योग संयोग बन रहे हैं. सावन के पहले सोमवार के दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी थी. इस दिन पिता-पुत्र के पूजन का दुर्लभ योग बना था. आइये जानते हैं आने वाले तीन सावन सोमवार के दिन क्या विशेष होने वाला है.
दूसरे सावन सोमवार का संयोग
सावन माह का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. इसी दिन कामनाओं को पूर्ण करने वाली कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा और भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. सावन माह में भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा का महत्वपूर्ण दिन एक ही तिथि में पड़ने के कारण इसे हरिहर योग भी कहा जा रहा है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा वृष राशि में रहेंगे और सर्वार्थ सिद्धि का योग बनेगा.
तीसरे सावन सोमवार पर विनायकी गणेश चतुर्थी का योग
तीसरा सावन सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025 को है और इस दिन विनायकी गणेश चतुर्थी है. सावन में दूसरी बार पिता-पुत्र की पूजा का अद्भुत संयोग बनने से इस दिन का महत्व धार्मिक दृष्टिकोण से बढ़ जाएगा और पूजा का दोगुना लाभ भी मिलेगा. साथ ही 28 जुलाई को चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेगा. कन्या राशि में मंगल का गोचर भी इसी दिन होगा.
सावन के चौथे सोमवार का संयोग
सावन महीने के अंतिम सोमवार यानी 4 अगस्त 2025 को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. इसी दिन से झूलन यात्रा के प्रदोष काल का आरंभ भी होगा. अंतिम सावन सोमवार के दिन कई शुभ योग-संयोग का निर्माण हो रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, इंद्र योग और ब्रह्म योग रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News