किस बीमारी से सत्यपाल मलिक की किडनी में हुई दिक्कत, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?

Must Read

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबीयत बेहद खराब है. बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आइए जानते हैं कि किस बीमारी की वजह से सत्यपाल मलिक की किडनी में दिक्कत हुई? इस तरह की परेशानी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

सत्यपाल मलिक ने खुद दी जानकारी

पेशाब में बेइंतहा दर्द की शिकायत के बाद सत्यपाल मलिक को 11 मई 2025 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. शुरुआती जांच में उन्हें यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) से संबंधित दिक्कतें होने की जानकारी मिली. इसके बाद उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई और उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल में तीन दिन से उनकी किडनी डायलिसिस चल रही है. सत्यपाल मलिक ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी हालत की जानकारी दी. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं. अभी मेरी हालत बहुत खराब है. मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं.’

क्यों फेल हो गईं सत्यपाल मलिक की किडनी?

सत्यपाल मलिक की किडनी फेल होने की शुरुआती वजह यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के कारण हुई दिक्कतें बताई जा रही हैं. यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन बेहद आम समस्या है, जो बैक्टीरिया की वजह से मूत्रमार्ग, मूत्राशय या किडनी में हो सकता है. अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर दिक्कतों का कारण बन सकता है. इसकी वजह से सेप्सिस या किडनी में परमानेंट डैमेज जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. सत्यपाल मलिक के मामले में इंफेक्शन इतना ज्यादा हो गया कि इसने उनकी दोनों किडनियों को प्रभावित कर दिया. 

किन दिक्कतों की वजह से फेल होती है किडनी?

किडनी फेल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे पहला क्रोनिक किडनी रोग है, जिसमें किडनी की कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है. डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस इसके प्रमुख कारण हैं. वहीं, एक्यूट किडनी इंजरी के कारण भी किडनी की कार्यक्षमता में अचानक कमी आ सकती है. किडनी स्टोन यानी पथरी के कारण मूत्रमार्ग में रुकावट आने लगती है, जिससे किडनी को नुकसान पहुंचने का डर रहता है. ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज आनुवंशिक बीमारी है, जिसमें किडनी में सिस्ट बनने से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है. 

ये भी पढ़ें: पैरों के आसपास दिखने वाले इन लक्षण से समझ जाएं किडनी हो चुकी है डैमेज, संकेत दिखते ही जाएं डॉक्टर के पास

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -