Sara Tendulkar New Look : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नया स्टाइलिश वेडिंग लुक कहर ढा रहा है. सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके ही चर्चे हैं. हाल ही में सारा एक शादी अटेंड करने पहुंची. जिसकी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस शादी में उनका साड़ी में बेहद खूबसूरत देसी लुक देखने को मिला. चमचमाते प्लाजो सेट में एकदम हुस्न की परी लग रही थीं. उनकी अदाओं को देख उनके फैंस लट्टू हो गए हैं.
शिमरी शरारा में स्टाइलिश लुक
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को आपने अक्सर वेस्टर्न आउटफिट्स में देखा होगा लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी फ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनका देसी और स्टाइलिश लुक निखरकर सामने आ रहा है. इस वेडिंग में सारा पहले पिंक साड़ी में सज-धजकर तैयार हुईं, जो faabiiana इंडिया लेबल का है. उनका दूसरा वाला लुक बेहद कमाल का है, जिसमें उन्होंने शिमरी शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो चुना. जिसे अभिनव मिश्रा ने डिजाइन और सिमरन आहूजा ने स्टाइल किया.
फ्लोरल गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से सजी साड़ी
सारा की पिंक साड़ी के बॉर्डर फ्लोरल गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया. उसमें सेक्वीन सितारे चार चांद लगा रहे हैं. बाकी साड़ी पर ह्वाइट डॉट वाला प्रिंट है, जो जयपुर लहरिया साड़ी जैसा लुक दिखा. इसके साथ सारा ने स्लीवलेस गोल्डन सेक्लीन सितारों से सजा ब्लाउज पहना और पल्लू प्लीट्स बनाकर ड्रैप किया, जो उनके लुक को खास बना रहा था.
ज्वेलरी स्टाइल कमाल की
अपनी इस्टाइल और लुक को ज्यादा स्टनिंग बनाने के लिए सारा ने महेश नोतनदास और Vandals लेबल की जूलरी स्टाइल किया. उनके ड्रॉप ईयररिंग्स साड़ी के साथ खूब जंच रहे. Fizzy Goblet की गोल्डन हील्स पहनकर एम्बेलिश्ड पोटली लिए उनका देसी ग्लैमर दो देखते ही बन रहा है. संगीत नाइट की वाइब्स मैच करने के लिए चमक-धमक वाली आउटफिट सेलेक्ट किया. उनकी शिमरी हाफ स्लीव्स कुर्ती की स्कूप नेकलाइन है. जिसे मैचिंग प्लाजो के साथ पेयर कर बॉर्डर पर राउंड मिरर लटकन आउटफिट में ब्लिंग ऐड करती नजर आईं.
ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट लुक परफेक्ट मैच
संगीत लुक को ज्यादा स्टाइल करने के लिए सारा नेisharya लेबल की स्टनिंग जूलरी कैरी की. उनके ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट लुक को परफेक्ट बना रहा. मैचिंग शिमरी पोटली बैग लिए उन्होंने सिल्वर शिमरी हील्स पहनी, जो Fizzy Goblet ब्रांड की है. अपने दोनों लुक्स को सटल मेकअप के साथ स्टाइल कर ग्लॉसी टच दिया. साड़ी के साथ छोटी पिंक बिंदी खुले वैवी टच बालों में खूबसूरती डाल रहे थे. दूसरे लुक में मिडिल पार्टीशन के साथ पोनीटेल तो उनके अंदाज को कातिलाना बना रहा था.
यह भी पढ़ें : हार्ट के मरीज अगर शराब पीते हैं तो इसका क्या पड़ता है असर? जानकर हैरान रह जाएंगे
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News