Protect Home from Thieves Tips : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर बुधवार रात चोर घुस आए. एक्टर पर धारदार हथियार से हमले किए गए. लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई. इस मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं. इनमें से एक है कि जब हाईफाई सोसाइटी में रहने वाले इतने बड़े सेलिब्रिटी का घर चोरों से सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या होगा.
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में देश में हर 1 लाख लोगों पर औसतन 445.9 क्राइम केस दर्ज हुए हैं. इनमें सबसे आम चोरी ही है. एक रिसर्च बताती है कि भारत में हर तीन मिनट पर एक चोरी, डकैती या सेंधमारी होती है. ऐसे में अगर आप घर पर अकेले रहते हैं या आपका घर सुनसान एरिया में है या फिर आप घर से अक्सर बाहर रहते हैं तो अपने घर को चोरों से बचाने के लिए 5 सेफ्टी टिप्स जरूर अपनाने चाहिए. जिससे घर को चोरी से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?
घर को चोरों से बचाने के 5 टिप्स
1. घर के एंट्री पॉइंट्स को सुरक्षित बनाएं
घर को चोरों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि सभी एंट्री पॉइंट्स को सुरक्षित बनाएं. दरवाजे-खिड़कियां सुरक्षित रखें. अगर घर में स्लाइडिंग बालकनी है तो वहां से जाने पर दरवाजे बंद करना न भूलें. क्योंकि यह चोर के लिएएक आसान एंट्री पॉइंट बन सकता है. स्लाइडिंग दरवाजों को अंदर ग्रिल से सुरक्षित करें.
2. एंट्री पॉइंट्स-बगीचे में लाइट्स लगवाएं
चोरी की ज्यादातर घटनाएं रात के अंधेरे में ही होती हैं.इसलिए घर के बाग-बगीचे और एंट्री पॉइंट्स पर लाइट जरूर लगवाएं. मोशन-एक्टिवेटेड सिक्योरिटी लाइट्स अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. ये सोलर एनर्जी से चलती हैं और अंधेरा होने पर ऑटोमेटिक ही ऑन हो जाती हैं. घर के पीछे भी इन्हें जरूर लगवाएं.
3. मजबूत ताले लगाएं
घर के बाहर वाले दरवाजे पर हमेशा मजबूत ताला लगाना चाहिए.आजकल लैमिनेटेड पैडलॉक अच्छा ऑप्शन है. इसकी बॉडी स्टील प्लेट से बनती हैं. इसे काटने से रोकने के लिए ये प्लेट्स खुरदुरी बनाई जाती हैं, ताकि आसानी से न कट पाएं. इस ताले को हथौड़ों से भी तोड़ना आसान नहीं होता है. ये काफी मजबूत होते हैं.
4. CCTV कैमरा लगवाएं
घर की सुरक्षा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख का काम करते हैं. इनकी मदद से आप देख और सुन सकते हैं कि घर के अंदर और बाहर क्या चल रहाहै. आजकल सीसीटीवी कैमरे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से भी कनेक्ट हो जा रहे हैं.
5. स्मार्ट वीडियो डोरबेल
घर के एंट्री पॉइंट्स पर आप स्मार्ट वीडियो डोरबेल भी लगवा सकते हैं. इसके अंदर एक कैमरा होता है जो बिना दरवाजा खोले ही बाहर चल रही हलचल को दिखा देता है. ये डोरबोल्स रिंग ऐप के साथ काम करते हैं.इसे मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करके भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News