Sagittarius Weekly Horoscope 4 to 10 May 2025: धनु राशि चक्र की नौवी राशि है. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह है. जानते हैं धनु राशि (Dhanu Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 4 से 10 मई 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Dhanu Saptahik Rashifal 2025) –
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन के नये अवसरों को लेकर आने वाला है, लेकिन उसका लाभ उठाने के लिए आपको आलस्य और आशंका को त्याग कर कठिन परिश्रम और प्रयास करना होगा. इस सप्ताह यदि आप अपने धन, समय और उर्जा का सही दिशा में उपयोग करते हैं तो आपको आशा से अधिक सफलता और लाभ मिल सकता हैं. वहीं इसकी अनदेखी करने पर बनते काम बिगड़ जाने से मन में निराशा के भाव जाग सकते हैं.
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह खुले हाथ धन खर्च करने से बचना चाहिए अन्यथा सप्ताह के अंत तक उन्हें उधार मांगने की नौबत आ सकती है. व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी साबित होने वाला है. इस सप्ताह आपको कारोबार में लाभ तो होगा लेकिन साथ ही साथ खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी.
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी. अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के मध्य में किसी सुखद समाचार की प्राप्ति संभव है.
इस दौरान रोजी-रोजगार की दिशा में किये गये विशेष प्रयास सफल होंगे. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशनुमा माहौल बनेगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी के साथ किसी मनोरम स्थल पर जाने का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय: रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी मई 2025 में कब है, इस दिन क्या करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News