Sagittarius Weekly Horoscope 20 to 26 April 2025: धनु राशि चक्र की नौवी राशि है. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह है. जानते हैं धनु राशि (Dhanu Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Dhanu Saptahik Rashifal 2025) –
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने जीवन में किसी बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोंगों के कामकाज में आमूलचूल बदलाव आ सकता है या फिर उन्हें कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो सकती है.
सप्ताह की शुरुआत में आपको बीते लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या से निजात मिल सकती है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी। तमाम तरह की सफलता और मिलने वाले लाभ के बीच आपको जोश में आकर होश खाने से बचना चाहिए तथा लोगों के साथ अपना व्यवहार मधुर बनाए रखना चाहिए.
यदि आप इस बात का ख्याल नहीं रखते हैं और लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं की अनदेखी करते हैं तो आपके करीबी आपका साथ छोड़ सकते हैं. इस सप्ताह व्यावसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा तो वहीं इस दौरान भी किया जाने वाला निवेश भविष्य में लाभ देकर जाएगा.
यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपकी यह कामना भी पूरी हो सकती है। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. यदि आप बीमार चल रहे थे तो आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ आत्मीयता और नजदीकियां बढ़ेंगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ लिखें.
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करना ये काम, रुठ कर चलीं जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News