धनु अप्रैल मासिक राशिफल, आजीविका की दृष्टि से उतार-चढ़ाव रहेगा

0
4
धनु अप्रैल मासिक राशिफल, आजीविका की दृष्टि से उतार-चढ़ाव रहेगा

Sagittarius April Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, अप्रैल (March 2025) का महीना धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (अपोलह Monthly Horoscope).

मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि अप्रैल का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.

धनु राशि के जातकों को अप्रैल के महीने में भाग्य पर कम अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करने की जरूरत रहेगी. इस माह आपको अपने सोचे हुए कार्य को समय पर करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी. माह की शुरुआत आजीविका की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरी रहने वाली है.

इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है. इस दौरान अचानक से आए कुछ बड़े खर्च भी आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के उत्तरार्ध में आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनते हुए नजर आएंगे. जिससे आपका बहुत हद तक आर्थिक संकट दूर हो जाएगा.

माह के उत्तरार्ध में आपको आलस्य और अभिमान से बचने की बहुत जरूरत रहेगी, अन्यथा आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. इस दौरान संतान सम्बन्धी कोई बड़ी समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा.

इस माह आपको अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी. किसी भी प्रकार के उतावलेपन से बनी बात बिगड़ सकती है. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें.

उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Chaitra Navratri Ashtami 2025: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 या 6 अप्रैल कब ? जानें कन्या पूजन कब करें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here