क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, उन्हें ट्रैवलिंग करना भी काफी ज्यादा पसंद है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं. सारा तेंदुलकर अब तक दुबई, गोवा, ऋषिकेश, लंदन, इजराइल, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया आदि जगहों की सैर कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कि सारा तेंदुलकर को कहां-कहां घूमना पसंद है और वहां आप कैसे घूमने जा सकते हैं?
हाल ही में दुबई गई थीं सारा
सारा तेंदुलकर कुछ वक्त पहले अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ दुबई घूमने गई थीं. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. दुबई अपनी गगनचुंबी इमारतों, शानदार शॉपिंग मॉल्स और डेजर्ट सफारी के लिए मशहूर है. जानें दुबई में कहां-कहां घूम सकते हैं.
- बुर्ज खलीफा: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के टॉप पर जाकर पूरी दुबई को अपनी निगाहों में कैद कर सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट बुक करना होगा.
- डेजर्ट सफारी: रेत के टीलों पर ड्यून बैशिंग, ऊंट की सवारी और बेडौइन स्टाइल डिनर का लुत्फ उठाया जा सकता है.
- दुबई मॉल: खरीदारी करनी हो तो दुबई के शॉपिंग मॉल्स पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इसके अलावा दुबई एक्वेरियम का मजा भी ले सकते हैं.
- जुमेराह बीच: समुद्र तट पर सनसेट का आनंद ले सकते हैं. सारा तेंदुलकर ने इस पॉइंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
- कैसे पहुंचें: भारत से दुबई के लिए कई डायरेक्ट फ्लाइट्स जैसे एमिरेट्स, इंडिगो और एयर इंडिया मौजूद हैं. आप मुंबई से फ्लाइट लेकर करीब 3 घंटे में दुबई पहुंच सकते हैं.
गोवा में बीच पर जमकर करें मस्ती
सारा तेंदुलकर ने अपना 27वां बर्थडे अपने दोस्तों के साथ गोवा में सेलिब्रेट किया था. गोवा उनकी फेवरेट टूरिस्ट पॉइंट्स में से एक है. गोवा की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर नजर आती हैं.
- गोवा के बीच: गोवा में बागा, कैलंग्यूट और अंजुना बीच जैसे तमाम शानदार बीच हैं, जहां आप सनबाथ, वॉटर स्पोर्ट्स और बीच शैक्स का मजा ले सकते हैं.
- पार्टियां: गोवा में टिटो और कैफे मम्बो जैसे सैकड़ों क्लब हैं, जहां नाइटलाइफ को एंजॉय किया जा सकता है.
- पुराने गोवा की सैर: बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस और सेंट कैथेड्रल जैसे हिस्ट्रोरिकल प्लेसेज आपको मसरूफ रख सकते हैं. इसके अलावा अगोडा फोर्ट भी देखने लायक है.
- लोकल फूड: गोअन फिश करी, प्रॉन बालचाओ, और फेनी ट्राई करें. इनका स्वाद आपको ताउम्र याद रहेगा.
- कैसे पहुंचें: अगर आप मुंबई से गोवा जा रहे हैं तो एक घंटे की डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन की मदद से भी गोवा पहुंच सकते हैं.
ऋषिकेश में मन को मिलेगी शांति
सारा तेंदुलकर कुछ वक्त पहले अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ ऋषिकेश गई थीं और गंगा आरती में शामिल हुई थीं. इसका वीडियो उन्होंने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. :
- गंगा आरती: परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.
- रिवर राफ्टिंग: शिवपुरी में गंगा नदी पर राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है.
- लक्ष्मण झूला और राम झूला: इन ऐतिहासिक पुलों पर टहल सकते हैं और आसपास के मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
- कैसे पहुंचें: दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस, ट्रेन (हरिद्वार तक), या फ्लाइट (जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून) उपलब्ध हैं.
लंदन जैसा कुछ भी नहीं
लंदन से पढ़ाई करने वाली सारा तेंदुलकर हाल ही में अपने पापा सचिन तेंदुलकर के साथ विंबलडन 2025 का मैच देखने लंदन गई थीं. इसके अलावा उन्होंने यूवीकैन चैरिटी डिनर में भी हिस्सा लिया था.
- लंदन आई: टेम्स नदी के किनारे मौजूद इस झूले से पूरा शहर देखा जा सकता है. इसके लिए टिकट बुक करना होता है.
- बकिंघम पैलेस: रॉयल पैलेस और चेंजिंग ऑफ द गार्ड सेरेमनी देख सकते हैं.
- पिकैडली सर्कस और ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट: शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं.
- कैसे पहुंचें: भारत से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज उपलब्ध हैं. मेट्रो (ट्यूब) और बस से लंदन आसानी से घूम सकते हैं.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News