Rules of Wearing Gold: सोना पहनने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना हो सकती हैं मुश्किलें

Must Read

ज्योतिष में महत्व: सोना न केवल दिखने में सुंदर और कीमती होता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में इसका खास महत्व है. इसे सूर्य का प्रतीक माना जाता है, जो आत्मविश्वास, ऊर्जा और अच्छे स्वास्थ्य का कारक है. सही तरीके से सोना पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य बढ़ता है. मगर इसे पहनने के कुछ नियम होते हैं जिन्हें जानना जरूरी है.

सोना पहनने के फायदे: भारतीय ज्योतिष के अनुसार सोना पहनने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और स्वास्थ्य तथा समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. अलग-अलग राशियों के लिए सोने का असर अलग होता है. उदाहरण के लिए सिंह राशि के लिए सोना बेहद शुभ है क्योंकि सूर्य इसका स्वामी ग्रह है. मीन और धनु राशि में यह गुरु ग्रह के प्रभाव को बढ़ाता है जिससे ज्ञान और समृद्धि मिलती है.

राशि अनुसार सोना धारण करने के नियम

  • मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए सोना पहनना मंगल के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है और काम में सफलता देता है.
  • वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के लोगों के लिए सोना शक्ति और धन का प्रतीक है. लेकिन अंगूठे में सोना नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह शुक्र के असर को कम कर सकता है.
  • मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए सोना पहनने से बुद्धि और बोलने की क्षमता बढ़ती है.
  • कर्क राशि(Cancer): कर्क राशि वालों के लिए सोना मानसिक स्थिरता लाता है. लेकिन इसे सीमित मात्रा में और दाहिने हाथ में पहनना अच्छा रहता है.
  • सिंह राशि(Leo): सिंह राशि के लोगों के लिए सोना आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाता है. सोने की चेन या हार पहनना शुभ माना जाता है.
  • कन्या राशि(Virgo): कन्या राशि के जातकों को सोने से मानसिक शांति और काम में सफलता मिलती है. अंगूठी या चूड़ी पहनना लाभदायक होता है.
  • तुला राशि(Libra): तुला राशि वालों के लिए सोना सौभाग्य और समृद्धि लाता है. पर पैरों में सोने की चीजें नहीं पहननी चाहिए.
  • वृश्चिक राशि(Scorpio): वृश्चिक राशि के लोगों को सावधानी रखनी चाहिए. केवल हल्की मात्रा में सोना पहनना अच्छा है.
  • धनु राशि(Sagittarius): धनु राशि के लिए सोना ज्ञान और समृद्धि लाता है, खासकर जब गुरु ग्रह मजबूत हो.
  • मकर राशि(Capricorn): मकर राशि के लोगों के लिए सोना आमतौर पर शुभ नहीं होता क्योंकि शनि ग्रह और सोना एक-दूसरे के विरोधी हैं.
  • कुंभ राशि(Aquarius): कुंभ राशि के लिए भी सोना पहनने से पहले शनि की स्थिति देखनी चाहिए.
  • मीन राशि(Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए सोना अत्यंत शुभ है. यह स्वास्थ्य और समृद्धि बढ़ाता है, खासकर जब गुरु ग्रह मजबूत हो

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor ने आधी रात में उड़ाई पाकिस्तान की नींद, ABP Live की भविष्यवाणी फिर हुई सच

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -