Salt Scrub Before Bathing: क्या आपने कभी सुना है कि नहाने से पहले अगर शरीर पर नमक रगड़ा जाए तो त्वचा को चमत्कारी फायदे मिलते हैं? आजकल सोशल मीडिया और घरेलू नुस्खों की दुनिया में ये बात तेजी से वायरल हो रही है कि “नमक” सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन केयर के लिए भी बेहद फायदेमंद है. कई लोग इसे डिटॉक्स, स्किन एक्सफोलिएशन और एनर्जी बैलेंस का देसी तरीका भी मानते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या नमक सच में स्किन के लिए अच्छा है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसी विषय पर स्किन स्पेशलिस्ट हिमांशु ग्रोवर ने बताया कि, नहाने से पहले नमक लगाने से शरीर और त्वचा को क्या फायदे हो सकते हैं.
नमक से स्किन पर रगड़ने का क्या मतलब होता है?
आमतौर पर लोग सेंधा नमक या समुद्री नमक को थोड़ा सा पानी या ऑयल में मिलाकर स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ते हैं. इसे Salt Scrub Therapy कहा जाता है, जो स्किन एक्सफोलिएशन यानी मृत त्वचा को हटाने के लिए किया जाता है. नमक में प्राकृतिक मिनरल्स होते हैं जो त्वचा को साफ करने, डेड स्किन हटाने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर सही तरीके से और सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है.
नमक रगड़ने के 5 मुख्य फायदे
डेड स्किन हटती है
नमक एक नैचुरल एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा की ऊपरी परत की मरी हुई कोशिकाओं को हटाता है.
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है
रगड़ने से त्वचा की सतह पर रक्त का प्रवाह तेज होता है, जिससे त्वचा में निखार आता है.
स्किन टोन सुधरती है
नियमित उपयोग से त्वचा की रंगत साफ होती है और दाग-धब्बे हल्के हो सकते हैं.
तनाव कम करता है
नमक में मौजूद मैग्नीशियम और मिनरल्स त्वचा से अवशोषित होकर शरीर को रिलैक्स करते हैं.
डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है
त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं
कब न करें नमक का इस्तेमाल
- अगर त्वचा पर कट, घाव या जलन हो तो नमक से स्किन पर जलन बढ़ सकती है।
- बहुत ज्यादा रगड़ना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
- ड्राई स्किन वालों को नमक के साथ मॉइस्चराइजिंग ऑयल मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News