क्या होती है सिमर डेटिंग, क्यों जेनरेशन Z के बीच हो रही पॉपुलर

Must Read

Simmer Dating : आजकल जिस तरह से एक झटके में प्यार और दूसरे ही पल ब्रेकअप हो रहे हैं, उसे देखते हुए जेनरेशन Z संभलकर चल रहे हैं. रिलेशनशिप में किसी तरह की प्रॉब्लम्स न आए इसके लिए डेट करने का नया ट्रेंड अपना रहे हैं, जिसका नाम ‘सिमर डेटिंग’ है. इसमें एक-दूसरे से कनेक्शन बनाने के लिए अपना समय लेते हैं,  उन्हें बेहतर तरीके से जानते हैं और रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने छोटे-छोटे स्टेप्स में आगे बढ़ते हैं. डेटिंग ऐप क्वैकक्वैक ने हाल ही में इसे लेकर एक स्टडी भी की. जिसमें बताया गया कि मेट्रो सिटीज में जेन जेड के बीच यह काफी पॉपुलर हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं सिमर डेटिंग के बारें में सबकुछ…

यह भी पढेँ : रात में जूठे बर्तन छोड़ना है खतरनाक, इससे होने वाले नुकसान सुन दंग रह जाएंगे आप

सिमर डेटिंग बड़े काम की चीज

सिमर डेटिंग को लेकर यूथ में क्रेज है. उनका कहना है कि किसी के साथ तुरंत रिलेशनशिप में आ जाना एक पल या कुछ समय के लिए आपको अच्छा फील करा सकता है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाता है. इसकी वजह से कई बार लोगों को अपना ही रिश्ता बोझिल लगने और अकेलापन महसूस होने लगता है. ऐसे में आराम से डेटिंग करना ज्यादा अच्छा होता है. इसमें आप अपना समय लें, चीजों को समय दें. जिससे रिलेशन में जादू हो सकता है. 

सिमर डेटिंग ट्रेंड में क्यों है

सिमर डेटिंग के फायदे

1. एक-दूसरे को जानने का सेफ तरीका है.

2. किसी रिश्ते में धीरे-धीरे आगे बढ़ने से एक-दूसरे को अच्छी तरह और ज्यादा समझ पाते हैं.

3. यह दो लोगों के बीच क्वालिटी टाइम बिताने का अच्छा तरीका है.

4.  इमोशनल बॉन्ड बनता और मजबूत होता है.

सिमर डेटिंग के नुकसान

1. कई बार ज्यादा धीरे एक-दूसरे के करीब आने की वजह से रिलेशनशिप बीच में ही ब्रेक हो सकता है.

2. एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय और कोशिश करनी पड़ती हैं.

3. कई बार एक-दूसरे के साथ ज्यादा रहने से उनकी कुछ कमियां रिश्ते को आगे बढ़ने से रोक सकती हैं.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -