शिलाजीत असली है या फिर नकली, इस एक आसान टेस्ट से लगा सकते हैं पता

Must Read

Real vs Fake Shilajit : शिलाजीत सबसे पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक है. सदियों से इसका इस्तेमाल पारंपरिक हर्बल दवाओं के तौर पर होता आ रहा है. यह एक ऐसा प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो हिमालय, तिब्बत और अन्य पहाड़ी इलाकों में ही मिलती है. यह सेहत (Health) के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, खासतौर पर एनर्जी, स्टैमिना और पुरुषों की ताकत यानी मर्दानगी बढ़ाने के लिए.

लेकिन बढ़ती मांग के कारण मार्केट में नकली शिलाजीत भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि असली और नकली शिलाजीत की पहचान कैसे करें. यहां कुछ ऐसे टेस्ट जिनसे असली शिलाजीत का पता लगा सकते हैं.

कैसे करें असली शिलाजीत की पहचान

पानी में घुलने वाला टेस्ट

जब आप असली शिलाजीत को पानी में डालेंगे, तो यह पूरी तरह घुल जाएगा और पानी का रंग हल्का ब्राउन या गहरा भूरा हो जाएगा. यह पानी में किसी तरह की गंदगी या कण नहीं छोड़ेगा. वहीं, अगर शिलाजीत नकली है तो पानी में घुलने के बजाय नीचे बैठ सकता है या उसमें छोटे-छोटे टुकड़े रह सकते हैं. इसका रंग ज्यादा गहरा या काला भी हो सकता है.

इन तरीकों से भी असली-नकली शिलाजीत का पता लगा सकते हैं

1. आग में जलने वाला टेस्ट

असली शिलाजीत आग में जलाने पर पूरी तरह नहीं जलेगा.  यह सिर्फ हल्का नरम हो जाएगा और उसमें से धुआं निकल सकता है. जबकि नकली शिलाजीत जल्दी जलने लगता है और इसमें से राख निकल सकती है. इससे प्लास्टिक जैसी गंध आ सकती है, जिससे पता चलता है कि इसमें केमिकल या मिलावट है.

3. हाथ से मोल्डिंग टेस्ट

असली शिलाजीत हाथ की गर्मी से नरम हो जाता है और आसानी से फैल जाता है. ठंडे मौसम में यह थोड़ा सख्त हो सकता है, लेकिन गर्म होते ही पिघलने लगेगा. जबकि नकली शिलाजीत सामान्य तापमान पर भी कठोर रह सकता है और आसानी से नहीं पिघलेगा. यह प्लास्टिक जैसा महसूस हो सकता है.

4. स्वाद और खुशबू टेस्ट

असली शिलाजीत में एक तीखी और मिट्टी जैसी प्राकृतिक खुशबू होती है. इसका टेस्ट कड़वा और थोड़ा सा तीखा हो सकता है लेकिन नकली शिलाजीत ज्यादा मीठा या अजीब स्वाद वाला हो सकता है, क्योंकि इसमें मिलावट हो सकती है. इसमें कोई गंध नहीं होगी या केमिकल जैसी गंध आ सकती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढें : क्या होता है Adolescence, जिसे लेकर बनी वेब सीरीज मचा रही धूम

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -