Ravivar Shopping Niyam: रविवार का दिन सूर्य देव को प्रिय है. शास्त्रों के अनुसार सप्ताह के हर दिन का अपना विशेष महत्व है. मान्यता है कि शुभ दिन पर ही शुभ चीजों की खरीदारी की जाए तो उसका फल जल्द प्राप्त होता है.
आपने अक्सर सुना होगा शनिवार के दिन कुछ चीजें खरीदने के लिए बड़े बुजुर्ग मना करते हैं इसी तरह कुछ ऐसी चीजें हैं जो रविवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए, इससे दरिद्रता घर में पैर पसारती है और कुंडली में सूर्य संबंधित दोष उत्पन्न होने लगते हैं.
रविवार के दिन क्या नहीं खरीदें
- रविवार के दिन घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए. इसकी वजह से आपको सूर्य दोष का सामना करना पड़ सकता है. धन की हानि हो सकती है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि लोहा शनि देव को प्रिय है, शनि देव और सूर्य एक दूसरे के दुश्मन माने गए हैं, इसलिए रविवार के दिन लोहा न खरीदें. इससे मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
- संडे को फर्नीचर का सामान खरीदने से परहेज करें. शास्त्रों के अनुसार इसे शुभ नहीं माना गया है. मान्यता है इससे इससे घर में गरीबी अपने पैर पसारने लगती है.
- रविवार के दिन हार्डवेयर, वाहन से संबंधित को एक्सेसरीज खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें भी लोहा होता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि होती है. वाहन का सौदा भी न करें.
रविवार को क्या खरीदना शुभ
- नेत्र से जुड़ी वस्तुएं- रविवार को चश्मा खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह आंखों की सुरक्षा और सेहत से जुड़ा हुआ होता है.
- गेहूं और तांबा – ये सूर्य से जुड़ी वस्तु हैं, इन्हें इस दिन खरीदने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- लाल रंग की वस्तुएं– इस दिन लाल रंग से संबंधित चीजें खरीदना घर में सुख-शांति और समृद्धि ला सकता है.
- पर्स- धन और आर्थिक स्थिरता के लिए रविवार को नया पर्स खरीदना भी लाभकारी माना जाता है.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News