Ramadan 2025: रमजान का पहला रोजा कब रखा जाएगा, इस दिन रोजेदारों को क्या करना चाहिए?

Must Read

Ramadan 2025: रमजान के पाक महीने की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जोकि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शाबान के बाद आता है. बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना है. इस पूरे महीने रोजेदार 29 से 30 दोनों का रोजा (उपवास) रखते हैं और फिर ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr 2025) मनाई जाती है.

भारत में रमजान 2025 कब (Ramadan 2025 Star Date)

इस बार रमजान की शुरुआत 28 फरवरी या 1 मार्च से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि रमजान का महीना किस दिन से शुरू होगा यह पूरी तरह से चांद दिखने पर ही निर्भर करता है. आधिकारिक तौर पर शाबान खत्म होने के बाद और रमजान का नया चांद दिखाई देने के बाद ही रमजान की शुरुआत मानी जाती है. ऐसे में अगर 28 फरवरी को रमजान का चांद नजर आता है तो 1 मार्च को रोजेदार पहला रोजा रखेंगे. वहीं अगर 1 मार्च को रमजान के चांद का दीदार होगा तो जाहिर तौर पर रोजेदार 2 मार्च को पहला रोजा रखेंगे. आखिरी फैसला चांद दिखने के बाद ही लिया जाएगा.

भारत से पहले सऊदी अरब में रमजान का चांद देखा जाता है और इसके बाद भारत में रमजान की शुरुआत मानी जाती है. अगर किसी कारण भारत में रमजान का चांद नहीं दिखाई दे तो ऐसे में सऊदी अरब के चांद के अनुसार अगले दिन भारत के लोग रमजान की शुरुआत कर सकते हैं और रोजा रख सकते हैं. यही नियम ईद के चादं पर भी लागू होती है. रमजान में रोजेदार का रोजा रखना अनिवार्य माना जाता है क्योंकि रोज इस्लाम के पांच मूल स्तंभों में एक है.

रमजान में रोजेदार क्या करते हैं

रमजान में मुस्लमानों का रोजा रखना अनिवार्य माना जाता है. क्योंकि रोजा इस्लाम के पांच मूल स्तंभों में एक है. साथ ही इस पूरे महीने कुरान पढ़ने, अल्लाह की इबादत करने और दान देने की परंपरा भी है. ऐसी मान्यता है कि रमजान के पाक महीने में ही मुसलमानों की पवित्र किताब यानि कुरान, पैगंबर साहब पर नाजिल हुआ था. इस्लाम धर्म में वैसे तो रमजान के पूरे महीने रोजा रखा जाता है. लेकिन पहले दिन का रोजा खास होता है. क्योंकि माह-ए-रमजान का पहला रोजा संयम और सब्र की सीख देता है.    

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -