Raksha Bandhan 2025 Kab Hai: रक्षाबंधन या राखी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है, जिसे भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक माना गया है. इस पावन दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांधती है और उसकी सलामती की कामना करती है. वहीं भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है.
पंचांग के मुताबित रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा (Sawan 2025) के दिन मनाया जाता है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक यह पर्व अगस्त महीने में पड़ता है. आइये जानते हैं इस साल 2025 में कब मनाया जाएगा यह रक्षाबंधन का पर्व. अभी से ही नोट कर लीजिए रक्षाबंधन की तिथि, शुभ मुहूर्त राखी बांधने और भद्रा का समय.
रक्षाबंधन 2025 कब है (Raksha Bandhan 2025 Date)
रक्षाबंधन की तिथि: शनिवार, 9 अगस्त 2025
सावन पूर्णिमा आरंभ: शुक्रवार, 8 अगस्त दोपहर 12 बजकर 12 बजे से
सावन पूर्णिमा तिथि समाप्त: शनिवार, 9 अगस्त दोपहर 01 बजकर 24 मिनट
9 अगस्त को उदयातिथि पर पूर्णिमा रहेगी. इसलिए इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और साथ ही पूर्णिमा से जुड़े स्नान-दान और व्रत-पूजन भी किए जाएंगे.
रक्षाबंधन 2025 राखी बांधने का शुभ समय
शनिवार, 9 अगस्त को सुबह 05:39 मिनट से दोपहर 01:34 तक राखी बांध सकते हैं. इस समय सबसे अच्छा समय रहेगी. 01:34 के बाद पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी और भाद्रपद की शुरुआत हो जाती है. इसलिए इस समय तक राखी बांध लें.
रक्षाबंधन पर भद्रा का समय
भद्राकाल के समय कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि भद्रा के समय भाई को अपनी बहन से राखी भी नहीं बंधवानी चाहिए, क्योंकि इसे बहुत ही अशुभ समय माना जाता है.
बता दें कि सावन पूर्णिमा पर भद्रा का आरंभ 8 अगस्त दोपहर 02:12 से होगा जोकि 9 अगस्त तड़के 01:52 पर समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा और आप सुबह से लेकर दोपहर 01:34 तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News