गोवा-मनाली नहीं अब ये धार्मिक स्थल बने लोगों की पहली पसंद, OYO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

0
13
गोवा-मनाली नहीं अब ये धार्मिक स्थल बने लोगों की पहली पसंद, OYO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

OYO की ‘ट्रैवलोपीडिया 2024’ की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक, पुरी, वाराणसी और हरिद्वार सबसे ज़्यादा घूमने जाने वाले धार्मिक स्थल हैं.  जबकि हैदराबाद इस साल भारत का सबसे ज़्यादा बुक किया जाने वाला शहर है. इस रिपोर्ट में ट्रैवल पैटर्न और रिपोर्टों पर विस्तार से चर्चा की गई है. इस रिपोर्ट में पूरे साल के ट्रैवल टेक बुकिंग डेटा को भी शामिल किया गया है. 

भारत धार्मिक स्थल का केंद्र बना हुआ है

OYO के मुताबिक भारत में धार्मिक जगह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पुरी, वाराणसी और हरिद्वार सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला तीर्थ स्थल हैं. वहीं देवघर, पलानी और गोवर्धन जैसे आध्यात्मिक जगह पर लोग कम घूमने गए हैं. 

गोवा नहीं लोग इन धार्मिक स्थलों पर ज्यादा जा रहे हैं घूमने

हैदराबाद के बाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बुकिंग करने वाले लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश ने इस लिस्ट में अपनी जगह नबंर वन पर बनाई है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक से भी काफी ज्यादा बुकिंग की गई है. पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे छोटे शहरों में जबरदस्त विकास देखा गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि बुकिंग में साल-दर-साल 48 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

भारत के इन राज्यों में ज्यादातर घूमने जाते हैं लोग

 OYO ने कहा इस साल काफी ज्यादा लोगों ने छुट्टियों में ट्रेवल किया है. जयपुर भी पीछे नहीं है वह भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा, इसके बाद गोवा, पांडिचेरी और मैसूर जैसे सदाबहार पसंदीदा स्थान हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई में बुकिंग में गिरावट देखी गई.

OYO के ‘ग्लोबल चीफ सर्विस ऑफिसर’ श्रीरंग गोडबोले ने कहा, 2024 ग्लोबल ट्रेवल की दृष्टि से देखें तो यह साल काफी अलग रहा. फेस्टिवल के वक्त बुकिंग काफी ज्यादा होती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here