Pregnancy Sex Safety : प्रेग्नेंसी में सेक्स करना चाहिए या नहीं. पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे ज्यादातर कपल्स के मन में यह सवाल आता ही है कि क्या इस समय शारीरिक संबंध बनाना सुरक्षित है. कहीं ऐसा करने से पेट में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान तो नहीं होता है. लेकिन डर, शर्म और मिथकों की वजह से कई बार लोग इस पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. कई लोगों को लगता है कि सेक्स करने से पेट में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान हो सकता है, लेकिन क्या वाकई ऐसा है. आइए जानें मेडिकल साइंस और डॉक्टर्स इस बारे में क्या कहते हैं…
क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करना सेफ है
क्या बच्चे को चोट लग सकती है
डॉक्टर्स कहते हैं कि प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से बच्चे को चोट नहीं लगती है, क्योंकि भ्रूण (Baby) आपकी गर्भाशय (Uterus) के अंदर बहुत ही सुरक्षित रहता है. वह अम्नियॉटिक फ्लूइड (Amniotic Fluid) से घिरा होता है जो किसी भी तरह के झटके या दबाव को अवशोषित कर लेता है. इसके अलावा गर्भाशय की दीवारें और सर्विक्स (Cervix) भी बच्चे को सुरक्षित रखते हैं.
सेक्स से डॉक्टर्स कब मना करते हैं
प्लेसेंटा का नीचे होना
गर्भाशय ग्रीवा की कमजोरी
प्री-टर्म लेबर का खतरा
वेजाइनल ब्लीडिंग या दर्द
जुड़वां या ट्रिपल्स जैसी हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी
इनमें से कोई भी कंडीशन हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध के फायदे
अगर सब कुछ सामान्य है, तो प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाने से हार्मोन बैलेंस होता है.
स्ट्रेस कम होता है
कपल्स के बीच बॉन्डिंग बेहतर होती है
अच्छी नींद आती है
मूड अच्छा रहता है
इन बातों का रखें ध्यान
जोर-जबरदस्ती से बचें.
अगर दर्द, ब्लीडिंग या असहजता हो, तो तुरंत रुकें.
डॉक्टर से क्लीयरेंस लेना अच्छा रहता है.
सुरक्षित और आरामदायक पोजीशन अपनाएं.
हाइजीन का पूरा ध्यान रखें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News