साल 2025 में प्रदोष व्रत कब- कब हैं ? यहां जानें पूरी लिस्ट

0
12
साल 2025 में प्रदोष व्रत कब- कब हैं ? यहां जानें पूरी लिस्ट

Pradosh vrat 2025: जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के लिए कलियुग में प्रदोष का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. प्रदोष अर्थात हर तरह के दोषों से छुटकारा दिलाने वाला व्रत. ये व्रत शिव जी को समर्पित है.

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है. साल में कुल 24 प्रदोष व्रत होते हैं. शिव भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर सोमवार और शनिवार के दिन त्रयोदशी तिथि का संयोग बने तो इस दिन शिव पूजा का दोगुना फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं साल 2025 में प्रदोष व्रत कब-कब किए जाएंगे.

प्रदोष व्रत में प्रदोष काल का महत्व

प्रदोष का अर्थ है, रात्रि का प्रारंभ. ‘प्रदोषो रजनीमुखम’ रात्रि के प्रारंभ की बेला प्रदोष नाम से संबोधित की जाती है. प्रदोषकाल सूर्यास्त से 2 घड़ी (48 मिनट) तक रहता है. कुछ विद्वान इसे सूर्यास्त से 2 घड़ी पूर्व व सूर्यास्त से 2 घड़ी पश्चात् तक भी मानते हैं. लेकिन अधिकतर प्रामाणिक शास्त्र में प्रदोषकाल सूर्यास्त से 2 घड़ी (48 मिनट) तक ही माना गया है.

प्रदोष का भगवान शिव के साथ अन्योन्याश्रित संबंध है. इस दौरान शिव जी प्रसन्न होकर कैलाश पर नृत्य करते हैं. इस समय शिव साधना करने वालों को अमोघ फल प्राप्त होता है.

  • रावण प्रदोष काल में शिव को प्रसन्न कर, सिद्धियां प्राप्त करता था.
  • सुखी वैवाहिक जीवन, सुयोग्य जीवनसाथी पाने की इच्छा, संतान प्राप्ति के लिए प्रदोष व्रत करते हैं.
  • आर्थिक समस्या और शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए प्रदोष व्रत बेहद फलदायी है.

साल 2025 प्रदोष व्रत कब-कब

11 जनवरी 2025, शनिवार     शनि प्रदोष व्रत(शुक्ल)
27 जनवरी 2025, सोमवार     सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
09 फरवरी 2025, रविवार     रवि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 फरवरी 2025, मंगलवार     भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 मार्च 2025, मंगलवार     भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 मार्च 2025, गुरुवार      गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)
10 अप्रैल 2025, गुरुवार     गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 अप्रैल 2025, शुक्रवार     शुक्र प्रदोष व्रत (कृष्ण)
09 मई 2025, शुक्रवार     शुक्र प्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 मई 2025, शनिवार     शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 जून 2025, रविवार     रवि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 जून 2025, सोमवार     सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 जुलाई 2025, मंगलवार     भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 जुलाई 2025, मंगलवार     भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण) – सावन माह
06 अगस्त 2025, बुधवार     बुध प्रदोष व्रत (शुक्ल) – सावन माह
20 अगस्त 2025,बुधवार     बुध प्रदोष व्रत (कृष्ण)
5 सितंबर 2025, शुक्रवार    शुक्र प्रदोष व्रत (शुक्ल)
19 सितंबर 2025, शुक्रवार     शुक्र प्रदोष व्रत (कृष्ण)
04 अक्टूबर 2025, शनिवार     शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
18 अक्टूबर 2025, शनिवार     शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
03 नवंबर 2025, सोमवार    सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
17 नवंबर 2025, सोमवार     सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
02 दिसंबर 2025, मंगलवार    भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
17 दिसंबर 2025, बुधवार    बुध प्रदोष व्रत (कृष्ण)

Mauni Amavasya 2025: जनवरी 2025 में मौनी अमावस्या कब है, महांकुंभ से इस दिन क्या है नाता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here